Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive : सितारे फिर उगलेंगे राज़ , इस शो का आएगा दूसरा सीज़न

    मैंने अब तक 12 सेलिब्रिटी के साथ अपना शो किया है। उनमें से मेरा फेवरेट शो करण जौहर और उसके बाद रणबीर कपूर के साथ रहा है।"

    By ManojEdited By: Updated: Fri, 11 Nov 2016 05:44 PM (IST)

    संजय मिश्रा, मुंबई। जब से ऑडियो-वीडियो मीडियम में चैट शो का प्रचलन बढ़ा है बॉलीवुड के सितारे एक दूसरे पर कमेंट करने और अपनी लाइफ़ के सीक्रेट्स बताने के लिए ऐसी जगह ज़रूर जाते हैं। हाल ही में नेहा धूपिया के शो ने भी ऐसा ही कर दिया इसलिए वो अपना दूसरा सीज़न भी लेकर आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेहा धूपिया के वॉयस चैट शो ' नो फिल्टर नेहा ' का पहला सीज़न पूरा हो गया है और इस शो में सोनम कपूर, कंगना रनौत और रणबीर कपूर जैसे सितारों ने कुछ ऐसे बयान दिए कि रातों रात शो सुपरहिट हो गया और इस कारण अब नेहा दूसरे सीजन को लाने की भी प्लानिंग कर रही है और अगले कुछ महीनों में वो नए सिरे से दूसरा सीज़न शुरू करेंगी। नेहा बताती हैं "हम जल्द ही अपने शो 'नो फिल्टर नेहा' का दूसरा सीजन लाएंगे। इसके लिए साल भर का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। तैयारी चल रही है और मैं दो महीने में इसकी घोषणा कर दूंगी। " नेहा ने शो के बार में बताया कि शो के राइटर ही शो के लिए सारे सवाल तैयार करती हैं लेकिन किसी भी सेलिब्रिटी के आने से पहले वो खुद रिसर्च जरूर कर लेती हैं। नेहा ने बताया "मुझे अभी तक मेरे किसी भी सेलिब्रिटी फ्रेंड ने कभी भी किसी सवाल को लेकर ये नहीं कहा कि यार ये विवादित सवाल मत पूछना, या किसी ने भी कोई रोक-टोक नहीं की है। मैं जिनसे भी जो पूछतीं हूं , मुझे तो सारे सवालों के जवाब मिल जातें हैं। मैंने अब तक 12 सेलिब्रिटी के साथ अपना शो किया है। उनमें से मेरा फेवरेट शो करण जौहर और उसके बाद रणबीर कपूर के साथ रहा है।"

    आमिर खान ने 'अपने बच्चों' से सिनेमा जाने को किया मना , ख़ूब हड़काया !

    नेहा ने बताया कि आगे फ़राह ख़ान के साथ का शो एयर होगा। फ़राह ख़ान ने तो मेरे ही शो में मेरी ही बोलती बन्द कर दी थी। वैसे मेरा मुह बंद करना बहुत मुश्किल है लेकिन फ़राह ने ऐसा कर दिखाया। " इस मौके पर नेहा ने साफ़ कर दिया कि जब उन्होंने शो शुरू किया था तो सोचा था कि अनफ़िल्टर बात करने वालों को ही शामिल करेंगे लेकिन जो लोग भी आये वो तो इस मामले में उनकी सोच से दस गुना आगे निकल गए।