नेहा धूपिया ने जाहिर की कुछ ऐसी फिल्म करने की ख्वाहिश
'सिंह इज किंग', 'गरम मसाला' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी 35 वर्षीय नेहा धूपिया मानती हैं कि कॉमेडी करना आसान है। लेकिन उनकी चाहत अब एक बायोपिक करने की है।
मुंबई। एक दशक से ज्यादा लंबे करियर के दौरान रोमांस से लेकर कॉमेडी फिल्में करने वालीं एक्ट्रेस नेहा धूपिया अब स्पोर्ट्स आधारित फिल्म करना चाहती हैं।
अच्छी फिटनेस के लिए पहचान बनाने वालीं नेहा धूपिया का कहना है, 'मैं स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म करना पंसद करूंगी। मुझे स्पोर्ट्स से बेहद लगाव है। मैं बड़े पर्दे पर किसी एथलीट की सच्ची कहानी को चित्रित करना चाहूंगी। मैं इस तरह का कुछ करने के लिए तैयार हूं।'
ये क्या...विराट और अनुष्का का ब्रेकअप तो हुआ ही नहीं!
'सिंह इज किंग', 'गरम मसाला' और 'क्या कूल हैं हम' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं 35 वर्षीय धूपिया ने कहा, 'कॉमेडी करना आसान है।'
'जूली' में बोल्ड भूमिका निभाने वालीं एक्ट्रेस जल्द अपनी नई फिल्म 'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड' में नजर आएंगी। इसमें बोमन ईरानी, वीर दास के अलावा जॉनी लीवर हैं। आकाश दीप साबिर निर्देशित 'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड' 22 अप्रैल को रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।