Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: ऐसी ऐसी तकलीफें झेली हैं नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने मॉम की शूटिंग करते वक़्त

    नवाज़ ने बताया कि उन्हें इसके लिए लगभग चार घंटे मेकअप कराना पड़ता था लेकिन तब उन्होंने एक ख़ास बात का या ख्याल रखा था कि ...

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 19 Jun 2017 06:37 PM (IST)
    Exclusive: ऐसी ऐसी तकलीफें झेली हैं नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने मॉम की शूटिंग करते वक़्त

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, आने वाली फिल्म मॉम में बेहद ही अलग अवतार में नज़र आएंगे और उसके लिए उनके लुक पर काफ़ी काम किया गया है लेकिन इस दौरान नवाज़ को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

    नवाज़ ने इस लुक के बारे में जागरण डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि जिस तरह उनके लुक के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप किया है, यह आसान काम नहीं था। नवाज़ बताते हैं कि हां यह सच है कि इस मेकअप के साथ गर्मी में काम करना मुश्किल होता था। हमने काफी सारे सीन तो रियल लोकेशन पर फिल्माए हैं। जाहिर है कि प्रोस्थेटिक मेकअप हमेशा उखड़ने लगता है और ऐसे में आपके लिए एक्टिंग करना टफ हो जाता है। नवाज़ ने बताया कि उन्हें इसके लिए लगभग चार घंटे मेकअप कराना पड़ता था लेकिन तब उन्होंने एक ख़ास बात का या ख्याल रखा था कि उनका प्रोस्थेटिक उनके चेहरे पर हावी ना हो जाए क्योंकि ऐसा हुआ तो वो अपने एक्सप्रेशन नहीं दे पाएंगे। इसलिए उन्होंने निर्देशक से कहा था कि वह अपने ओरिजिनल फेस में ही रहना चाहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:Box Office: क्या फायदा ऐसी बैंक चोरी का, झोली में आया सिर्फ मुट्ठी भर माल

     

    नवाज़ ने इस फिल्म में निर्देशक के रिसर्च के अलावा अपनी तरफ से भी इनपुट दिए हैं। उन्होंने इस कैरेक्टर के लिए अपने सीनियर अभिनेता पीयूष मिश्रा का अंदाज़ फॉलो किया है। उन्होंने गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में पीयूष के साथ काम किया था। उन्होंने इस किरदार को निभाते हुए महसूस किया कि मॉम के लुक में अगर पीयूष मिश्रा की तरह आवाज़ निकाली जाए तो वो किरदार पर फिट बैठेगी। साथ ही उन्होंने जाने माने रंगकर्मी हबीब तनवीर की आवाज़ के अंदाज़ को भी इस किरदार को निभाने की कोशिश की।

    यह भी पढ़ें:Times Square पर ऐसे चमकी ट्यूबलाइट , अमरीका भी कर रहा है सलमान का इंतज़ार

    फिल्म मॉम सात जुलाई को रिलीज़ हो रही है और इस फिल्म में श्रीदेवी ने लीड रोल निभाया है।