Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया की 100 प्रभावशाली महिलाओं में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की माँ भी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 29 Sep 2017 12:43 PM (IST)

    इस लिस्ट में दुनिया के अलग अलग देशों की महिलाएं हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना (मुज़फ्फरनगर) की 65 वर्षीय महरूनीसा सिद्दीकी भीं हैं।

    Hero Image
    दुनिया की 100 प्रभावशाली महिलाओं में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की माँ भी

    मुंबई। पहाड़तोड़ हौसले वाले दशरथ माझी हो या बंदूक चलाने वाला बाबूमोशाय, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी एक्टिंग के बल पर दुनिया नाम रौशन किया है और अब ऐसा ही काम उनकी माँ ने भी।

    बीबीसी की ओर से जारी दुनिया की 100 प्रभावशाली महिलाओं में नवाज़ की अम्मी महरूनीसा सिद्दीकी का नाम भी शुमार है। महरूनीसा सिद्दीकी का नाम उनके उस साहस के लिए दर्ज़ हुआ है जिसके तहत उन्होंने एक छोटे से गांव में तमाम परम्पराओं का सामना करते हुए जीवन के हर उतार-चढ़ाव का सामना किया। नवाज़ ने सोशल मीडिया पर माँ की तस्वीर के साथ बीबीसी की लिस्ट को भी शेयर किया है। नवाज़ ने लिखा है कि एक छोटे से गांव के परम्परागत परिवार की मुसीबत से जूझने वाली, जिसने हिम्मत दिखाई, मेरी माँ। इस लिस्ट में दुनिया के अलग अलग देशों की महिलाएं हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना (मुज़फ्फरनगर) की 65 वर्षीय महरूनीसा भीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:बच्चन बहू को अब नहीं पसंद देर रात की पार्टियां, ये है वजह

    बीबीसी की इस लिस्ट में जिन अन्य भारतीय प्रभावशाली महिलाओं के नाम हैं , उनमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज , वुमेन राइट एक्टिविस्‍ट डॉ; उर्वशी सहानी, कारोबारी अदिति अवस्‍थी, शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता तुलिका किरन और 16 साल की छात्र प्रियंका रॉय का नाम भी है।