क्या है नरगिस की फिगर का राज..
अमेरिकन फैशन मॉडल और एक्ट्रेस नरगिस फाकरी ने फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड में एंट्री की और रातों रात दर्शकों के दिलों पर छा गई। इस दुनिया से परे उनकी खूबसूरती, मासूम मुस्कुराहट और मदहोश कर देने वाले स्लिम फिगर का आलम ये रहा कि नरगिस यहां विज्ञापन जगत में भी छा गई। अभी हाल ही में कुछ युवा लड़कियो
मुंबई। अमेरिकन फैशन मॉडल और एक्ट्रेस नरगिस फाकरी ने फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड में एंट्री की और रातों रात दर्शकों के दिलों पर छा गई। इस दुनिया से परे उनकी खूबसूरती, मासूम मुस्कुराहट और मदहोश कर देने वाले स्लिम फिगर का आलम ये रहा कि नरगिस यहां विज्ञापन जगत में भी छा गई।
अभी हाल ही में कुछ युवा लड़कियों ने उनसे जानना चाहा कि आखिर उनकी इस स्लिम फिगर और परफेक्ट कर्व का राज क्या है, तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया हेल्थी खाना और सिस्टमैटिक लाइफ स्टाइल।
नरगिस ने कहा कि वो जीरो फिगर के पीछे पागल नहीं है। वो भूखे रहकर अपने शरीर को तकलीफ नहीं देती, बल्कि वो पौष्टिक और संतुलित खाना खाती हैं। यही नहीं, वो रोज सुबह चार बजे स्विमिंग करती हैं और फिर कुछ समय योगा को देती हैं। यही कारण है कि 33 साल की होने के बावजूद वो अपनी फिगर से ही नहीं बल्कि अपनी त्वचा से भी बहुत कम उम्र की लगती हैं। सही है नरगिस, बिपाशा की फिटनेस टिप्स के बाद लगता है आपका ही नंबर है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।