Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैरोल को लेकर संजय दत्त पर जमकर बरसे नाना पाटेकर

    By Edited By:
    Updated: Fri, 28 Feb 2014 03:00 PM (IST)

    मुंबई। अभिनेता संजय दत्त को लगातार तीसरी बार मिली पैरोल की चारो ओर निंदा हो रही है। इधर, हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगाई है और उधर आम लोग भी इसका विरोध कर रहे हैं। यही नहीं अब तो बॉलीवुड भी इस फैसले के खिलाफ खड़ा हो गया है। अभिनेता नाना पाटेकर ने संजय दत्त के खिलाफ बड़े ही तीखे सुर अपनाए हैं।

    मुंबई। अभिनेता संजय दत्त को लगातार तीसरी बार मिली पैरोल की चारो ओर निंदा हो रही है। इधर, हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगाई है और उधर आम लोग भी इसका विरोध कर रहे हैं। यही नहीं अब तो बॉलीवुड भी इस फैसले के खिलाफ खड़ा हो गया है। अभिनेता नाना पाटेकर ने संजय दत्त के खिलाफ बड़े ही तीखे सुर अपनाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : संजय दत्त की खबरों के लिए क्लिक करें

    पाटेकर ने कहा कि वे भविष्य में इस स्टार के साथ काम नहीं करना चाहेंगे। जी हां नाना पाटेकर ने साफ कहा कि वे अपने फिल्मी करियर में इस अभिनेता के साथ कभी काम नहीं करेंगे। उन्होंने संजय दत्त को मुंबई ब्लास्ट का दोषी करार देते हुए कहा कि उन्होंने अपने 22 साल के एैक्टिंग के करियर में इनके साथ काम नहीं किया है और आगे भी इसका ध्यान रखेंगे।

    पढ़ें : राजनीति में आएंगे नाना पाटेकर

    उन्होंने कहा कि ये उनका अपना फैसला है। सरकार और कोर्ट संजय के मामले में जो फैसला लेती है ये वो उसका खुद का फैसला है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो किया गलत है। सरकार ने इस प्रक्रिया को कानूनी बताया है, लेकिन ऐसा नहीं है। ये सब गलत तरीके से हो रहा है। उन्होंने कहा कि संजय दत्त एक अभिनेता और स्टार हैं इसलिए ऐसा हो रहा है। लेकिन हम एक आम आदमी हैं और हमारी आवाज सुनने वाला कोई नहीं है।

    comedy show banner
    comedy show banner