Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान को इतना गुस्सा क्यों दिलाती हैं उनकी पत्नी?

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 19 Apr 2015 08:58 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर इमरान खान अपनी पत्नी अवंतिका मलिक से बेहद प्यार करते हैं और कई मौकों पर उनकी तारीफ करते भी दिख जाते हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने बताया कि अवंतिका से अक्सर उनकी लड़ाई भी होती है।

    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर इमरान खान अपनी पत्नी अवंतिका मलिक से बेहद प्यार करते हैं और कई मौकों पर उनकी तारीफ करते भी दिख जाते हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने बताया कि अवंतिका से अक्सर उनकी लड़ाई भी होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिनेमा में योगदान के लिए शाहरुख को एशियन अवार्ड

    हाल ही में एक मैगजीन को दिए इंटर्व्यू में इमरान ने कहा, 'किसी भी इंसान के मुकाबले अवंतिका मुझे सबसे ज्यादा गुस्सा दिलाती हैं। हम बहुत लड़ते हैं।' हालांकि उन्होंने साफ किया कि इसका मतलब ये नहीं कि उनके रिश्ते में खटास आ गई है।

    इमरान ने कहा कि हर रिश्ते में झगड़े होते हैं। उन्होंने कहा, 'लेकिन रिश्ते ऐसे ही होते हैं। रिश्ते कभी परफेक्ट नहीं होते लेकिन अगर ये आपको बढ़ावा देते हैं और अगर आपको उनसे कुछ बेशकीमती मिलता है तो आप हमेशा उन्हें बनाए रखते हैं।'

    बर्थ डे स्पेशलः बॉलीवुड की ऑनस्क्रीन माएं

    एक्टर कहते हैं कि हर रिश्ते में कुछ अलग होता है और हर रिश्ता अलग-अलग तरीकों से चलता है। उन्होंने कहा, 'रिलेशनशिप को चलाने के अलग-अलग लोगों के अलग-अलग तरीके होते हैं। ये आपको देखना है कि आप और आपके पार्टनर के लिए कौन सा तरीका काम आता है।'

    2008 में फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले इमरान का नाम आजतक किसी भी एक्ट्रेस के साथ नहीं जोड़ा गया। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं जिंदगी के ऐसे पड़ाव पर हूं जहां रिलेशनशिप फीजिकल अपील से कहीं ज्यादा मायने रखता है। मैं अवंतिका के साथ 12 सालों से हूं और उनके साथ बहुत खुश हूं।'

    इरमान और अवंतिका एक-दूसरे को 12 सालों से जानते हैं। 10 साल की कोर्टशिप के बाद दोनों ने 2011 में शादी रचा ली थी। अब तो दोनों एक बेटी के पैरेंट्स भी बन चुके हैं, जिसका नाम उन्होंने इमारा खान रखा है।

    उप्स! जब सबके सामने खुल गया 'मलाइका' का टॉप!

    comedy show banner
    comedy show banner