Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सलमान के खिलाफ अब मारपीट व लूटपाट का केस दर्ज

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 09 Apr 2015 05:19 AM (IST)

    हिट एंड रन मामले में फंसे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। बुधवार को सलमान और उनके अंगरक्षक के खिलाफ मारपीट और लूटपाट करने का मामला दर्ज किया गया। हालांकि कोर्ट के निर्देश देने के दो दिन बाद एफआइआर लिखी गई है।

    मुंबई। हिट एंड रन मामले में फंसे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। बुधवार को सलमान और उनके अंगरक्षक के खिलाफ मारपीट और लूटपाट करने का मामला दर्ज किया गया। हालांकि कोर्ट के निर्देश देने के दो दिन बाद एफआइआर लिखी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भ्रष्टाचार रोधी कार्यकर्ता रवींद्र द्विवेदी ने सलमान और उनके अंगरक्षक विशाल के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। कोर्ट को दी शिकायत में रवींद्र ने कहा है कि गत वर्ष चार नवंबर को मुंबई-दिल्ली फ्लाइट में 49 वर्षीय अभिनेता और उनके अंगरक्षक ने पहले उनसे गाली-गलौच की, बाद में पीटा।

    एयरपोर्ट पुलिस थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर राजेंद्र नागभिड़े ने बुधवार को बताया, 'दोनों (सलमान और विशाल) के खिलाफ आइपीसी की धारा 392, 323, 504, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।' अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश के बाद यह मामला दर्ज किया गया है।

    भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के सदस्य रवींद्र का दावा है, 'यह वाकया अंतरराज्जीय हवाईअड्डे पर चार नवंबर 2014 की सुबह आठ बजे का है। हमलावरों ने मेरे पास रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज छीन लिये। इसमें भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की मृत्यु से संबंधित कागजात भी शामिल था।'

    पुलिस ने बताया कि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि लड़ाई के पीछे कारण क्या था। इससे पहले मजिस्ट्रेट एडी लोखंडे ने कहा था कि मामले को पुलिस जांच को भेजने के लिए पर्याप्त साक्ष्य हैं।

    'बजरंगी भाईजान' के मजदूरों को अभी तक नहीं मिला मेडिकल खर्चे

    इस फिल्म से सामने आ जाएंगे बॉलीवुड के 'सेक्स सीक्रेट'