Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाचा और जुड़वां भतीजों को देखने के लिए हो जाइए तैयार, 'मुबारकां' का पहला पोस्टर जारी

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Mon, 22 May 2017 09:54 AM (IST)

    फ़िल्म में अर्जुन के अलावा उनके रीयल लाइफ चाचा यानी कि अनिल कपूर भी हैं। खबरों की मानें तो फ़िल्म में अनिल कपूर, अर्जुन के चाचा ही बने हैं।

    चाचा और जुड़वां भतीजों को देखने के लिए हो जाइए तैयार, 'मुबारकां' का पहला पोस्टर जारी

    मुंबई। एक्टर अनिल कपूर और उनके भतीजे अर्जुन कपूर की फ़िल्म 'मुबारकां' का पहला पोस्टर 21 मई को आईपीएल के फाइनल के दौरान क्रिकेट पर आधारित टॉक शो 'एक्स्ट्रा इनिंग्स' में जारी किया गया। यह फ़िल्म 28 जुलाई को रिलीज़ होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ़िल्म के निर्देशक अनीस बज्मी के मुताबिक- 'क्रिकेट और फ़िल्मों को देश में लोग बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में दुनियाभर के दर्शकों को 'मुबारकां' की पहली झलक दिखाने के लिए आईपीएल से बेहतर मंच और फाइनल से बेहतर मौका क्या कोई हो सकता था।' बहरहाल, अनिल कपूर और अर्जुन कपूर ने बाद में ट्वीट करके भी फ़िल्म का पोस्टर शेयर किया।

    यह भी पढ़ें: कान फ़िल्म फेस्टिवल से ऐश्वर्या के लेटेस्ट तस्वीरें देखीं क्या, होश उड़ जाएंगे

    फ़िल्म में अर्जुन के अलावा उनके रीयल लाइफ चाचा यानी कि अनिल कपूर भी हैं। खबरों की मानें तो फ़िल्म में अनिल कपूर, अर्जुन के चाचा ही बने हैं। जबकि अर्जुन दो जुड़वे भाई चरण और करण का किरदार कर रहे हैं। फ़िल्म में इलियाना डी क्रूज़ और अथिया शेट्टी भी मुख्य भूमिका में हैं।