Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धौनी की फिल्म के लिए झारखंड सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sun, 25 Sep 2016 10:14 AM (IST)

    महेंद्र सिंह धौनी की जिंदगी पर बन रही फिल्म 'एमएस धौनी: द अनटोल्ड स्टोरी' को झारखंड सरकार ने राज्य में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है।

    नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धौनी इन दिनों अपनी जिंदगी पर आधारित फिल्म 'एमएस धौनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के प्रमोशन में जुटे हैं। सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि 30 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म को धौनी के गृह राज्य झारखंड में टैक्स फ्री कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उड़ी हमले पर कुमार सानू के बाद राजू श्रीवास्तव ने दिया पाकिस्तान को जवाब

    एक आधिकारी ने बताया,'30 सितंबर को रिलीज होने जा रही धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म को झारखंड सरकार ने कल मनोरंजन टैक्स फ्री कर दिया।’

    फिल्म का निर्माण करने वाली कंपनी ‘फॉक्स स्टार स्टूडियोज’ के सीईओ विजय सिंह ने बताया,'धैौनी का जन्म रांची में हुआ था और वहीं से उनकी यात्रा शुरू हुई। हमलोग बहुत उत्साहित हैं और झारखंड सरकार के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने धौनी के जीवन पर बन रही फिल्म का इस तरह खुले हाथों से स्वागत किया।'

    फेसबुक से जुड़ने के बाद काजोल हुईं उत्साहित, शेयर किया ये वीडियो

    फिल्म में धौनी का किरदार सुशांत सिंह राजपूत निभा रहे हैं जिन्होंने खुद को धौनी की तरह पर्दे पर दिखाने के लिए कड़ी मेहनत की है। नीरज पांडे निर्देशित इस फिल्म में सुशांत के साथ कियारा आडवाणी, दिशा पटानी, अनुपम खेर, भूमिका चावला भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।