Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स ऑफिस पर 'धोनी' की धुआंधार पारी, पहले दिन कमा लिए इतने करोड़!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Sat, 01 Oct 2016 12:42 PM (IST)

    नीरज की ये चौथी डायरेक्टोरियल फिल्म है, लेकिन इतनी बड़ी ओपनिंग किसी फिल्म ने ली। वहीं सुशांत सिंह राजपूत की भी ये चौथी फिल्म है।

    मुंबई। क्रिकेट के मैदान पर तो एमएस धोनी को रनों की झड़ी लगाते हुए आपने देखा ही है। अब बॉक्स ऑफिस के खेल में भी धोनी ने जमकर हैलीकॉप्टर शॉट्स लगाए हैं। धोनी की बायोपिक फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर रुपयों की बरसात कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 सितंबर को रिलीज हुई बायोपिक ने पहले दिन 21.30 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। नीरज पांडेय निर्देशित फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत धोनी का ऑन स्क्रीन अवतार बने हैं। फिल्म को क्रिटिक्स का भी पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। ट्रेड विश्लेषकों के मुताबिक बीच एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है, जबकि बायोपिक जॉनर में सबसे बड़ी ओपनिंग है।

    गुमसुम सी कटरीना कैफ सुबह-सुबह रेल्वे ट्रैक पर क्या कर रही हैं, देखें तस्वीर

    सलमान खान की फिल्म सुल्तान ही धोनी से आगे है, जिसने 36.54 करोड़ का कलेक्शन रिलीज के पहले दिन किया था। डायरेक्टर नीरज पांडेय के लिए भी ये ओपनिंग सबसे बड़ी है। नीरज की ये चौथी डायरेक्टोरियल फिल्म है, लेकिन इतनी बड़ी ओपनिंग किसी फिल्म ने ली। वहीं सुशांत सिंह राजपूत की भी ये चौथी फिल्म है, जिसमें उन्होंने लीड रोल निभाया है और उनका भी ये अब तक का पहले दिन का बेस्ट स्कोर है।