Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाप रे! धौनी ने फिल्म के लिए मांगे 45 करोड़?

    लगता है टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी एक ही झटके में बॉलीवुड के सारे सितारों को पीछे छोडऩा चाहते हैं। खबर है कि

    By Edited By: Updated: Mon, 25 Aug 2014 01:40 PM (IST)

    मुंबई। लगता है टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी एक ही झटके में बॉलीवुड के सारे सितारों को पीछे छोडऩा चाहते हैं। खबर है कि धौनी ने अपने ऊपर बनने वाली फिल्म के लिए 45 करोड़ रुपए की मोटी रकम की डिमांड की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल 26 जैसी थ्रिलर फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे धौनी पर फिल्म बनाना चाहते हैं, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत धौनी का किरदार निभाएंगे। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, धौनी ने इस बायोपिक को हरी झंडी दे दी थी, लेकिन पैसों को लेकर फिल्म लटक सकती है।

    अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, धौनी ने नीरज पांडे से 45 करोड़ रुपए मांगे हैं और पांडे इतनी मोटी रकम देने के मूड में नहीं हैं। दरअसल फिल्म में लीड हीरो सुशांत सिंह राजपूत हैं इसलिए यह जरूरी नहीं है कि धौनी पर आधारित होने के बावजूद यह फिल्म 100 करोड़ रुपए भी कमा पाए। यही वजह है कि पैसों को लेकर यह प्रोजेक्ट फिलहाल अटक गया है।

    पढ़ें: एक शब्‍द की वजह से दीपिका पादुकोण्‍ा की फिल्‍म का पूरा सीन कट गया

    क्लिक करके जानिए, विराट कोहली से शादी की खबरों पर क्‍यों बोलीं अनुष्‍का शर्मा