Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत पाकिस्तान के रिश्तों पर कुछ कहने से ऐसे बचीं श्रीदेवी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 11 Jul 2017 04:04 PM (IST)

    श्रीदेवी वैसे भी फिल्मी इवेंट्स से दूर रहती हैं और फिल्में भी चुन चुन कर करती हैं। ऐसे में वो फिल्मों से इतर विषय पर बोलें, ये तो बहुत मुमकिन नहीं हैं।

    भारत पाकिस्तान के रिश्तों पर कुछ कहने से ऐसे बचीं श्रीदेवी

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। कई फिल्म सितारे तो फिल्मी दुनिया के अलावा सोशल और नेशनल इश्यूज़ पर खूब बोलते हैं लेकिन कुछ विवादों में फंसने के डर से चुप्पी साध लेते हैं। श्रीदेवी भी उन्हीं में से एक हैं।

    मुंबई में पिछले दिनों फिल्म मॉम की हुई स्पेशल स्क्रीनिंग में जब श्रीदेवी आईं तो उस दौरान मीडिया ने उनसे भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों चल रहे तल्ख़ रिश्तों पर रिएक्शन चाहा। शुरू में जब इस बारे में सवाल हुआ तो श्रीदेवी कुछ नहीं बोलीं लेकिन बार बार जब इस बारे में पूछा गया तो वो फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी से मुंबई में फिल्म 'मॉम' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर जब पुछा गया तो उन्होंने दोनों हाथ जोड़ लिए। इस मौके पर जब पत्रकार ने प्रश्न पूछना जारी रखा तब श्रीदेवी ने दोनों हाथ जोड़कर लिए और ये बता दिया कि इस बारे में वो कोई बात नहीं करना चाहतीं। दरअसल श्रीदेवी से सवाल किसी गंभीर मसले पर नहीं बल्कि उनके दो को-स्टार को लेकर भी था। बता दें कि मॉम में पाकिस्तानी मूल की कलाकार सजल अली ने श्रीदेवी की बेटी और अदनान सिद्दीकी ने श्रीदेवी के पति की भूमिका निभाई है। ये फिल्म पिछले शुक्रवार को रिलीज़ हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:सेंसर पहरेदार: बिना मम्मी-पापा के बच्चे नहीं जा सकते जग्गा जासूस देखने

     

    श्रीदेवी वैसे भी फिल्मी इवेंट्स से दूर रहती हैं और फिल्में भी चुन चुन कर करती हैं। ऐसे में वो फिल्मों से इतर विषय पर बोलें, ये तो बहुत मुमकिन नहीं हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner