भारत में फिल्मों की शूटिंग के लिए ये खास व्यवस्था चाहती है मोदी सरकार
मोदी सरकार विदेशी फिल्मों की भारत में शूटिंग के लिए सिंगल विंडो (एकल खिड़की) व्यवस्था लागू करेगी।
नई दिल्ली। मोदी सरकार विदेशी फिल्मों की भारत में शूटिंग के लिए सिंगल विंडो (एकल खिड़की) व्यवस्था लागू करेगी।
सरकार का माना है कि भारत विदेशी फिल्मों की शूटिंग के एक बड़े केंद्र के रूप में उभर सकता है। लेकिन, लालफीताशाही के चलते इसमें अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाई है। ऐसे में सरकार का यह निर्णय कारगर साबित हो सकता है। टोरंटो में चल रहे अन्तरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भारतीय दल का नेतृत्व कर रहे सूचना प्रसारण सचिव बिमल जुल्का इस दिशा में दुनिया भर से आए निर्माता निर्देशकों से बात करेंगे। इस वर्ष के टोरंटो अन्तरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत भारतीय मुक्केबाज मैरी काम पर बनी फिल्म से हुई। समारोह के लिए पांच भारतीय फिल्मों का चयन हुआ है।
जुल्का की कनाडा यात्रा भारत और कनाडा के फिल्म निर्माण के क्षेत्र में हुए समझौते के बाद हो रही है। ऐसे में यह उम्मीद की जाती है कि इस यात्रा से देश के फिल्म उद्योग को विदेशी निर्माताओं से सहयोग में वृद्धि होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।