Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता दिलीप कुमार को मिल सकता है भारत रत्‍न

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 11 Jun 2015 12:30 PM (IST)

    मोदी सरकार मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को देश के सबसे बड़े सम्‍मान भारत रत्‍न से सम्‍मानित कर सकती है। मीडिया रिपोर्टों में यह बात सामने आई है। हालांकि ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। मोदी सरकार मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से सम्मानित कर सकती है। मीडिया रिपोर्टों में यह बात सामने आई है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उड़ता पंजाब' में करीना कपूर के किरदार का खुलासा

    दिलीप कुमार को इससे पहले 1991 में पद्म भूषण, 1994 में दादा साहब फाल्के अवार्ड और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है। फिलहाल 93 साल के हो चुके दिलीप कुमार की सेहत ठीक नहीं है और ऐसे में अगर मोदी सरकार उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा करती है तो उन्हें मुंबई में ही सम्मानित किया जा सकता है, क्योंकि हो सकता है कि सेहत खराब होने की वजह से वह दिल्ली ना आ पाएं।

    मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री होगी 'हमारी अधूरी कहानी'

    आपको बता दें कि इस साल जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न देने की घोषणा की गई थी तो राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने परंपरा से हटकर उनके घर जाकर उन्हें यह सम्मान दिया था। हाल ही में मशहूर अभिनेता शशि कपूर को भी उनकी खराब सेहत की वजह वित्त मंत्रा अरुण जेटली ने उन्हें मुंबई स्थित उनके घर पर ही सम्मान दिया था।