मिथुन चक्रवर्ती की होगी धमाकेदार वापसी , इस बार डराएंगे
राम गोपाल वर्मा ने पहले भी हॉरर में हाथ आजमाया है। इससे पहले उन्होंने रात बताई थी और बाद में अजय देवगन स्टारर भूत और सुष्मिता सेन स्टारर वास्तु शास्त्र।
मुंबई। लंबे समय से इंडिया के ओरिजनल डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती ख़बरों से गायब हैं। पिछले दिनों ये बताया गया था कि वो बीमार हैं और अमरीका में इलाज करवा रहे हैं। लेकिन बताया जा रहा है कि मिथुन दा जल्द ही वापसी करने जा रहे हैं।
ख़बर है कि राम गोपाल वर्मा जल्द ही एक और हॉरर फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसकी घोषणा जल्द ही की जा सकती है। इसी फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती को अहम् रोल दिया गया है। हालांकि फिल्म की कहानी को अभी तक छिपा कर रखा गया है। मिथुन चक्रवर्ती बौलीवुड में आखिरी बार 2015 में आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म हवाईजादा में नज़र आये थे जबकि छोटे परदे पर डांस में जज बन कर उनका अलग ही अंदाज़ दिखा था। अब वो डर के सहारे अपना नया अंदाज़ दिखाएंगे।
यह भी पढ़ें:आमिर खान की देशभक्ति पर महाराष्ट्र विधानसभा ने ऐसे की तारीफ़
राम गोपाल वर्मा ने पहले भी हॉरर में हाथ आजमाया है। इससे पहले उन्होंने रात बताई थी और बाद में अजय देवगन स्टारर भूत और सुष्मिता सेन स्टारर वास्तु शास्त्र।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।