Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइली साइरस की फैमिली में जुड़ गया ये क्यूट मेंबर

    आमतौर पर सभी सेलिब्रेटीज के पास अपने पसंदीदा पैट होते हैं। मगर ऐसा सुनने को कम ही मिलता है कि किली सेलेब ने किसी पैट को गोद ले लिया हो। मगर हॉलीवुड के गलियारों से ऐसा ही कुछ सुनने को मिल रहा है। खबर है कि पॉप स्टार माइली साइरस

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Fri, 06 Nov 2015 04:48 PM (IST)

    मुंबई। आमतौर पर सभी सेलिब्रेटीज के पास अपने पसंदीदा पैट होते हैं। मगर ऐसा सुनने को कम ही मिलता है कि किली सेलेब ने किसी पैट को गोद ले लिया हो। मगर हॉलीवुड के गलियारों से ऐसा ही कुछ सुनने को मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए, शाहरुख की 'फैन' के नए पोस्टर में उनके 'सबसे बड़े फैन' की सेल्फी

    खबर है कि पॉप स्टार माइली साइरस ने एक नया पपी गोद लिया है। इसकी एक फोटो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। माइली ने सोते हुए पपी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस नए सदस्य का नाम माइली ने मिल्की रखा है।

    माइली ने लिखा साइरस परिवार में एक और पैट शामिल हो गया है। अब से यह पिगी बबुआ सू, केट लिलो और डॉग्स बीन और एमू के साथ रहेगा।

    Meet my newest family member ❤️ #Milky #adoptdontshop #peaceforpits

    A photo posted by Miley Cyrus (@mileycyrus) on

    इससे पहले बॉलीवुड में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी ऐसे ही एक डॉग को गोद लिया था। वो समय-समय पर अपने शो में जानवराें के प्रति प्रेम दर्शाने और उनकी चिंता करने के लिए संदेश देते रहते हैं।

    सलमान बोले, आमिर से नहीं हुआ मेरा कोई 'दंगल'