मीका ने दिया रेखा को ये 'खास' गिफ्ट
गायक मीका सिंह अपनी दरियादिली के लिए खासे मशहूर हैं। हाल ही में गुजरे जमाने की दिलकश अभिनेत्री रेखा से अपनी पहली मुलाकात के बाद उन्होंने अभिनेत्री को ...और पढ़ें

मुंबई। गायक मीका सिंह अपनी दरियादिली के लिए खासे मशहूर हैं। हाल ही में गुजरे जमाने की दिलकश अभिनेत्री रेखा से अपनी पहली मुलाकात के बाद उन्होंने अभिनेत्री को एक बेशकीमती उपहार भेंट किया। मौका था फिल्म पुरस्कार समारोह का, जहां रेखा ने मीका के गानों की तारीफ की थी।
रेखा ने कहा, 'मैं आपके गानों को काफी पसंद करती हूं। 'सावन में लग गई आग' से लेकर 'गंदी बात' तक आपके सभी गाने मैंने सुने हैं।' यह सुनकर मीका इतने खुश हो गए कि उन्होंने अपने हाथ में पहना हुआ खंडा (सिख धार्मिक प्रतीक) उतार कर रेखा को पहना दिया।
जब रेखा से खुद आकर मिले अमिताभ
मीका इससे पहले संगीतकार प्रीतम को एक मंहगी एसयूवी कार भी भेंट कर चुके हैं। प्रीतम के ही एक गीत को गाकर मीरा ने बॉलीवुड में अपनी धाक जमाई थी। बकौल मीका, 'मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। रेखा जी की बातें सुनकर मैं बहुत खुश हुआ और मैंने उन्हें अपना खंडा उपहार में दे दिया।'
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।