Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे मिला सलमान का ये हमशक्‍ल, 'बजरंगी भाईजान' में आएगा नजर

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 13 Nov 2014 10:25 AM (IST)

    सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग शुरू होने से पहले से निर्देशक कबीर खान के लिए एक काम मुश्किल बना हुआ था। दरअसल उन्हें इस फिल्म में सलमान से मिलते एक युवा चेहरे की जरूरत थी। लेकिन आखिरकार सोशल मीडिया पर उनकी ये तलाश पूरी हुई। फिल्म के

    मुंबई। सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग शुरू होने से पहले से निर्देशक कबीर खान के लिए एक काम मुश्किल बना हुआ था। दरअसल उन्हें इस फिल्म में सलमान से मिलते एक युवा चेहरे की जरूरत थी। लेकिन आखिरकार सोशल मीडिया पर उनकी ये तलाश पूरी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के एक करीबी सूत्र ने बताया, 'अफगानिस्तान के एक नौजवान नजीम खान ने ऑनलाइन पोस्ट देखा और टीम से संपर्क किया। इसके तुंरत बाद उन्हें फिल्म में ले लिया गया। हालांकि वो काबुल से हैं लेकिन पिछले दो सालों से दिल्ली में एक मॉडल और अभिनेता के तौर पर काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं, वो सलमान को अपना आदर्श मानते हैं।'

    नजीम बॉलीवुड में ब्रेक मिलने से बेहद खुश हैं और दिल्ली में सलमान के साथ दो दिन शूट भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे एक सोशल नेटवर्किंग साइट से इसके बारे में पता चला और फिर मैंने इस किरदार के लिए ऑडिशन दिया। मैं फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं।'

    नजीम ने कहा कि वो सलमान की बॉडी लैंग्वेज और हावभाव को नोटिस करते हैं। उन्होंने कहा, 'जब मैंने उनसे कहा कि उन्होंने ही मुझे एक्टर बनने के लिए प्रेरित किया है तो उन्होंने मुझे गले लगा लिया और मुझे मेहनत करने के लिए कहा।'

    पढ़ें: इस हीरोइन पर आया सलमान का दिल

    देखें: खुल गई पोल, नकली हैं सलमान के सिक्स पैक एब्स