Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'ट्यूबलाइट' एक्ट्रेस समेत ये 5 Beauties रौशन करने वाली हैं बॉलीवुड की महफ़िल

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Thu, 15 Jun 2017 03:46 PM (IST)

    सलमान अपने भाई की खोज में निकलते हैं। इस मिशन में उनकी मदद ज़ू ज़ू का किरदार करता है। 32 साल की Zhu Zhu एक्टिंग के अलावा सिंगिंग भी करती हैं।

    'ट्यूबलाइट' एक्ट्रेस समेत ये 5 Beauties रौशन करने वाली हैं बॉलीवुड की महफ़िल

    मुंबई। बॉलीवुड में हर साल फ़िल्मों के ज़रिए नया टेलेंट फ्रेशनेस लेकर आता है। आने वाले समय में कुछ नए चेहरे पर्दे पर अपना हुनर दिखाने को बेताब हैं, जिनमें से कुछ दूसरे मुल्क़ों से आ रहे हैं। 

    सलमान ख़ान की फ़िल्म 'ट्यूबलाइट' से चाइनीज़ एक्ट्रेस Zhu Zhu बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में क़दम रख रही हैं। ईद पर रिलीज़ के लिए स्लेटेड फ़िल्म 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध की बैकग्राउंड पर बनी है और सलमान इसमें एक सीधे-सादे शख़्स का किरदार निभा रहे हैं। फ़िल्म में सोहेल, सलमान के भाई बने हैं, जो युद्ध के दौरान गुम हो जाता है। सलमान अपने भाई की खोज में निकलते हैं। इस मिशन में उनकी मदद Zhu Zhu का किरदार करता है। 32 साल की Zhu Zhu एक्टिंग के अलावा सिंगिंग भी करती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: झूम बराबर जूम को हो गए 10 साल, जानिए क्या कर रही इसकी स्टार कास्ट

     

    टाइगर श्रॉफ़ की डांस फ़िल्म 'मुन्ना माइकल' से निधि अग्रवाल बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू कर रही हैं। निधि ब्यूटी पेजेंट में भाग ले चुकी हैं और मॉडलिंग में सक्रिय रही हैं। 24 साल की निधि ने बैले, कत्थक और बेली डांस की ट्रेनिंग ली है। 'मुन्ना माइकल' में फ़ाइनल होने से पहले निधि को टफ़ कांप्टीशन से गुज़रना पड़ा। उनका चुनाव 300 प्रतिभागियों में से किया गया।

    यह भी पढ़ें: ट्यूबलाइट एक्ट्रेस ज़ू ज़ू समेत ये एक्ट्रेसेज़ रहीं प्रमोशन से दूर, जानिए क्यों

     

    श्रीदेवी की फ़िल्म 'मॉम' से पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू कर रही हैं। सजल फ़िल्मों में आने से पहले टीवी पर काफ़ी काम कर चुकी हैं और पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं। सजल का फ़िल्मी करियर 2016 की पाकिस्तानी फ़िल्म ज़िंदगी कितनी हसीं है से शुरू हुआ। 'मॉम' उनके करियर की दूसरी फ़िल्म है। 

    यह भी पढ़ें: सलमान की ये बात सुनकर कहीं बुझ ना जाए अरबाज़ की ट्यूबलाइट

    डायरेक्टर सुनील दर्शन की फ़िल्म 'एक हसीना थी एक दीवाना था' से नताशा फ़र्नांडिस डेब्यू कर रही हैं। फ़िल्म में मेल लीड में शिव दर्शन हैं। सुनील, नताशा के टेलेंट से काफ़ी प्रभावित हैं और मानते हैं कि वो अच्छी एक्ट्रेस बन सकती हैं। 

    यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा समेत इन टीवी स्टार्स ने बॉलीवुड से शुरू किया था करियर

     

    करण जौहर की फ़िल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2' से बॉलीवुड में करियर शुरू करने वाली हैं तारा सुतारिया। 21 साल की तारा टीवी शोज़ में काम करती रही हैं। 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2'' में टाइगर श्रॉफ़ लीड रोल निभा रहे हैं। फ़िल्म में तारा के नाम की पुष्टि अभी मेकर्स की तरफ़ से नहीं की गयी है, पर सूत्रों के मुताबिक़ उनका नाम पक्का हैै।

    यह भी पढ़ें: कौन कहता है नाच-गाना ज़रूरी है, इन फ़िल्मों को देखकर तो ऐसा नहीं लगता