Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस वाले मनु पंजाबी मिले रोहित शेट्टी से, कोई गोलमाल है क्या

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 11 Mar 2017 12:06 PM (IST)

    बिग बॉस के ख़त्म होने के बाद भी विजेता मनवीर गुर्जर और मनु पंजाबी लगातार ख़बरों में बने हुए हैं और ऐसी भी ख़बरें आई हैं कि उन्हें टीवी पर होस्ट करने के लिए कई शोज से ऑफर आये हैं।

    बिग बॉस वाले मनु पंजाबी मिले रोहित शेट्टी से, कोई गोलमाल है क्या

    मुंबई। बिग बॉस के इंडिया वाले कंटेस्टेंट बन कर काफी फेमस हुए मनु पंजाबी शो के ख़त्म होने के बाद भी उतने ही लोकप्रिय बने हुए हैं और इसका एक सबूत भी तब मिला उन्हें रोहित शेट्टी ने मिलने के लिए बुलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ख़बर है कि हाल ही में रोहित शेट्टी ने मनु को अपने घर कॉफी पर चर्चा के लिए बुलाया था। दोनों के बीच एक घंटे तक बातचीत हुई और उनके बाद मनु लोगों को ऑटोग्राफ और सेल्फी देते हुए नज़र आये। लेकिन अगर आप ये सोच रहे हों , मनु और रोहित की ये मुलाकात गोलमाल की अगली कड़ी के लिए हुई है तो ये सही नहीं होगा। सूत्रों के मुताबिक रोहित के मनु से मिलने के दो कारण हैं। पहला तो ये कि रोहित की माँ , मनु की बड़ी फैन रही हैं और इस कारण रोहित , मनु को अपनी माँ से मिलवाना चाहते थे। और दूसरा , खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन। ख़बर है कि ख़तरों के खिलाफ के अगले सीजन में मनु को बतौर कंटेस्टेंट के रूप में शामिल होने के बारे में भी रोहित ने सलाह दी है। रोहित शो के अगले सीजन को होस्ट करने वाले हैं।

    Exclusive: विद्या बालन की बेगम जान में अमिताभ बच्चन भी हैं, ऐसा है रोल 

     

    बिग बॉस के ख़त्म होने के बाद भी विजेता मनवीर गुर्जर और मनु पंजाबी लगातार ख़बरों में बने हुए हैं और ऐसी भी ख़बरें आई हैं कि उन्हें टीवी पर होस्ट करने के लिए कई शोज से ऑफर आये हैं।