Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्दबाजी में लिया गया शादी का फैसला मेरे जीवन की सबसे बड़ी भूल - मनीषा कोइराला

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Mon, 22 May 2017 04:40 PM (IST)

    फिल्म 'डिअर माया' 2 जून को रिलीज़ होगी जिसका निर्देशन सुनैना भटनागर ने किया है।

    जल्दबाजी में लिया गया शादी का फैसला मेरे जीवन की सबसे बड़ी भूल - मनीषा कोइराला

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोइराला जल्द फिल्म 'डिअर माया' में नज़र आएंगी। इस फिल्म के माध्यम से वह बॉलीवुड में अपना कमबैक कर रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि शादी करने का उनका फैसला जल्दबाजी में लिया गया एक गलत फैसला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म 'डिअर माया' के माध्यम से बॉलीवुड में एक बार फिर कमबैक कर रही हैं अभिनेत्री मनीषा कोइराला। मुंबई में एक इंटरव्यू के दौरान मनीषा कोइराला ने माना कि जल्दबाजी में की गई शादी उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती है। मनीषा कोइराला की शादी आज से 7 साल पहले 2010 में नेपाल के सम्राट दहल से हुई थी लेकिन यह शादी 2012 में टूट गई और दोनों अलग हो गए थे। मनीषा कोइराला ने कहा कि यह शादी गलत निर्णय था और जल्दबाजी में लिया गया था जिसकी जिम्मेदारी हालांकि उनकी खुद की है और इसके लिए उन्होंने अफसोस भी जताया। इसके अलावा मनीषा कोइराला को यह भी लगता है कि शादी का निर्णय उन्होंने उतावला होकर लिया और उन्हें इस पर और ध्यान और धैर्य से काम करना चाहिए था। मनीषा कोइराला ने आज की लड़कियों की तारीफ करते हुए उन्हें बहुत ही महत्वकांक्षी बताया। इसके अलावा वह अपना निर्णय भी बहुत सोच-विचार कर लेती हैं।

    यह भी पढ़ें: Exclusive: ऐसे होगी ट्यूबलाइट में शाहरुख़ खान की Entry

    इस अवसर पर मनीषा कोइराला ने लड़कियों की आत्म निर्भरता का पक्ष लेते हुए उन्हें हमेशा ऐसे ही रहने की नसीहत भी दी। फिल्म 'डिअर माया' 2 जून को रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्देशन सुनैना भटनागर ने किया है।

    comedy show banner