Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिव्‍या दत्‍ता के साथ मनीषा कोइराला की इस फिल्‍म से हो रही है वापसी

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 02 Aug 2015 04:56 PM (IST)

    काफी समय से फिल्‍मों से दूर रहीं मनीषा कोइराला एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं। उनकी नई फिल्‍म का नाम 'चेहरे' है, जिसमें वो दिव्‍या दत्‍ता के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। इसमें दोनों ने बहनों की भूमिका निभाई है।

    मुंबई। काफी समय से फिल्मों से दूर रहीं मनीषा कोइराला एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं। उनकी नई फिल्म का नाम 'चेहरे' है, जिसमें वो दिव्या दत्ता के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। इसमें दोनों ने बहनों की भूमिका निभाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय-तब्बू की फिल्म 'दृश्यम' ने दो दिन में कमाए 17 करोड़

    दिव्या दत्ता ने इस फिल्म के म्यूजिक लॉन्च के मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, 'मैंने और मनीषा ने बहनों की भूमिका निभाई है। इन दोनों बहनों के बीच हमेशा मुकाबला होता रहता है।' यह फिल्म एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है। इस फिल्म में दिव्या दत्ता एक नये दौर की एक्ट्रेस का किरदार निभा रहीं हैं, जबकि मनीषा कोइराला पुराने दौर की एक्ट्रेस के किरदार में हैं।

    दम लगा के हईशा' की मोटी हीरोइन नई फिल्म के लिए घटा रही हैं वजन

    इस फिल्म में मनीषा कोइराला और दिव्या दत्ता के अलावा जैकी श्रॉफ और गुलशन ग्रोवर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। जैकी श्रॉफ ने फिल्म निर्माता और गुलशन ग्रोवर ने चिकित्सक की भूमिका अदा की है। इस फिल्म का निर्देशन रोहित कौशिक ने किया है। यह फिल्म पिछले काफी समय से रिलीज के इंतजार में थी, मगर अब इस फिल्म को अगस्त में रिलीज किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner