Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ' छुपा रुस्तम ' निकला ये टीवी होस्ट, सनी लियोनी के साथ जाएगा बैंकॉक

    By ManojEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2016 01:26 PM (IST)

    मनीष पॉल ने तीन साल पहले ' मिक्की वाइरस ' के साथ अपना फ़िल्मी करियर शुरू किया था और इसी साल आई उनकी फिल्म ' तेरे बिन लादेन -2 ' में उनका काम काफी पसंद किया गया है।

    Hero Image

    मुंबई। मनीष पॉल को छोटे परदे का बेस्ट रियलिटी शो होस्ट माना जाता है और बड़े परदे पर भी वो अपनी एक्टिंग का नमूना दिखा चुके हैं। वो फिर कुछ बड़ा करने जा रहे हैं और इस बार सनी लियोनी के साथ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर है कि मनीष अब ' छुपा रुस्तम ' नाम की एक फिल्म में नज़र आएंगे। ये फिल्म पंजाबी सुपरहिट फिल्म ' जट एंड जूलियट -2 ' की हिंदी रीमेक होगी। फिल्म में मनीष और सनी की जोड़ी कई गानों पर रोमांस करती नज़र आएगी जिसकी ज्यादातर शूटिंग बैंकॉक में होने जा रही है और इस म्यूजिकल रोमांटिक स्टोरी के कई गाने वहां फिल्माए जाएंगे। मनीष इन दिनों छोटे परदे के डांस शो ' झलक दिखलाजा ' को होस्ट कर रहे हैं जहां सेलेब्रिटीज और जजेस के साथ तरह- तरह की हरकतें करने के चलते वो काफ़ी सुर्ख़ियों में भी रहते हैं। पिछले दिनों एक खबर भी आई थी कि मनीष इस समय छोटे परदे के सबसे महंगे होस्ट बन चुके हैं। बताया जा रहा है कि ' झलक दिखलाजा ' की होस्टिंग के लिए मनीष ने प्रति एपिसोड सात लाख रूपये के हिसाब से करीब ढाई करोड़ रूपये का करार किया है।

    विद्या बालन अब 'कहानी -2 ' के लिए करने जा रही हैं ये बड़ा काम

    मनीष पॉल ने तीन साल पहले ' मिक्की वाइरस ' के साथ अपना फ़िल्मी करियर शुरू किया था और इसी साल आई उनकी फिल्म ' तेरे बिन लादेन -2 ' में उनका काम काफी पसंद किया गया है।