Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए, 'बिकिनी साड़ी' में मंदिरा बेदी मालदीव में मना रहींं छुट्टियां

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jun 2016 01:23 PM (IST)

    मंदिरा बेदी ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी कुछ बोल्‍ड फोटोज पोस्‍ट की हैं। इनमें मंदिरा मालदीव में अपने पति और बेटे के साथ छुट्टियां मनाती नजर आ रही हैं।

    मुंबई। फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की शर्मिली मंदिरा बेदी इन दिनों 'बिकनी साड़ी' में मालदीव के समुद्र तट पर कहर ढा रही हैं। मंदिर मालदीव में पति कौशन और बेटे वीर के साथ यहां छुट्टियां मनाने पहुंची हैं। लेकिन ऐसा लग रहा है कि वो अपने डिजाइनर कलेक्शन को दिखाने के लिए वहां पहुंची हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Every where your camera points is a #picturepostcard #paradise #bluesea #blueskiesandsunshine #Maldives #nofilter

    A photo posted by Mandira Bedi (@mandirabedi) on

    मंदिरा बेदी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ फोटो पोस्ट की हैं। ये फोटो मालदीव की हैं, जिनमें मंदिरा के साथ उनके पति और बेटा भी नजर आ रहा है।

    बता दें कि मंदिरा दो साल पहले फैशन डिजाइन बन गई थीं। अब मालदीव में मंदिरा अपना कलेक्शन दिखा, बता रही हैं कि वो कितनी अच्छी डिजाइनर हैं।

    Feeling #awesome #Maldives #blueskiesandsunshine #bluesea #paradise

    A photo posted by Mandira Bedi (@mandirabedi) on

    मंदिरा ने एक कलेक्शन लॉन्च किया है जिसका नाम है 'साल्ट बाय मंदिरा'। अब मालदीव की छुट्टियों में मंदिरा अपने इस कलेक्शन को दिखाती नजर आ रही हैं।

    The spa isn't far. And neither is the kids club. The morning is looking good! 😌 #paradise #saltbymandira #Maldives

    A photo posted by Mandira Bedi (@mandirabedi) on

    एक फोटो में मंदिरा ने बिकिनी के साथ साड़ी पहनी हुई है, जिसमें वह काफी हॉट नजर आ रही हैं। वहीं चटकीले लाल रंग की ड्रेस में भी वो बेहद सेक्सी लग रही हैं।