सुनील और मना ने बेटी आथिया को लेकर की खुलकर बातें, पढ़ें
आथिया शेट्टी की पहली फिल्म 'हीरो' अगले महीने रिलीज होने वाली है। ऐसे में उनके माता-पिता मना और सुनील शेट्टी काफी भावुक हैं। हालांकि वो उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बिल्कुल तैयार हैं। दोनों ने अपनी बेटी आथिया को लेकर खुलकर बातें की।
मुंबई। आथिया शेट्टी की पहली फिल्म 'हीरो' अगले महीने रिलीज होने वाली है। ऐसे में उनके माता-पिता मना और सुनील शेट्टी काफी भावुक हैं। हालांकि वो उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बिल्कुल तैयार हैं। दोनों ने अपनी बेटी आथिया को लेकर खुलकर बातें की।
सलमान ने सबके सामने करण का ऐसे उड़ाया मजाक
आथिया अभी से पॉपुलर हो गई हैं। इस वजह से मना को सभी 'स्टार-मॉम' कहने लगे हैं, मगर उन्हें यह बिल्कुल भी पसंद नहीं है। मना के मुताबिक, निश्चित तौर पर वो एक 'प्राउड मदर' हैं, मगर उन्हें ये कहलाना पसंद नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि वो आथिया की मां होने के बावजूद कभी उनकी फिल्म के सेट पर नहीं गईं।
मना के मुताबिक, वो सिर्फ मुहूर्त वाले दिन आथिया के साथ थीं। वो कभी सेट पर नहीं गईं। कोई रफ कट्स नहीं देखें, तब भी नहीं जब उन्हें इनवाइट किया गया था। हालांकि आथिया को पता है कि उन्हें अपनी मां को सिर्फ एक फोन कॉल करने की जरूरत है, वो तुरंत उनके पास होंगी।
वहीं, सुनील का कहना है कि हमारी फैमिली बहुत ही 'डाउन टू अर्थ' है और उनकी नजर में आथिया को मां का गुड लुक और पिता की पर्सनैलिटी मिली है। सुनील ने ये भी कहा कि आथिया उनकी कार्बन-कॉपी हैं और उन्होंने आथिया को जिंदगी के सबसे बड़े पाठ में से एक ये सिखाया है कि 'फ्राइडे के डर' से कैसे जूझना है। दरअसल, फ्राइडे को फिल्में रिलीज होती हैं, ऐसे में एक्टर्स को टेंशन रहता है कि उनकी फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।