Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मल्लिका चाहती है लिमिटलेस प्यार..

    By Edited By:
    Updated: Thu, 02 May 2013 12:13 PM (IST)

    मल्लिका सहरावत रोहतक से मुंबई और हॉलीवुड तक का सफर तय करने के बाद अब इंडियन टेलीविजन का हिस्सा बनने जा रही हैं। लाइफ ओके पर प्रसारित होने जा रहे नए रि ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। मल्लिका सहरावत रोहतक से मुंबई और हॉलीवुड तक का सफर तय करने के बाद अब इंडियन टेलीविजन का हिस्सा बनने जा रही हैं। लाइफ ओके पर प्रसारित होने जा रहे नए रियलिटी शो 'द बैचलरेट इंडिया' के जरिए वे अपने ख्वाबों का राजकुमार तलाशेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मल्लिका ने अपने करियर में जो ऊंचाइयां भरी हैं वह बहुत सी संघर्षशील और छोटे शहरों में अभिनय का ख्वाब सजाए लड़कियों के लिए प्रेरणा से कम नहीं है। करियर की शुरुआत से ही कंट्रोवर्सी चाइल्ड कही जाने वाली मल्लिका ने किसी बात की फिक्र नहीं की और हर मुश्किल का मुंहतोड़ जवाब दिया। सो कॉल्ड सभ्य समाज में उनकी सेक्सी छवि को भी लेकर सवाल उठे, लेकिन मल्लिका का कमिटमेंट ही उनके लिए मायने रखता था। बात चाहे उनकी फिल्म 'ख्वाहिश' के मल्टिपल चुंबन दृश्यों की हो या फिर हॉलीवुड फिल्म 'अनफेथफुल' की हिंदी कॉपी 'मर्डर' में उनके बोल्ड दृश्यों की या फिर बराक ओबामा को दुनिया का सबसे सेक्सी आदमी कहने वाले उनके बयान की, हर जगह उन्होंने बोल्ड और बेबाक बयान दिए। उनके इस बोल्ड अवतार ने उन्हें करियर के प्रारंभिक स्तर पर ही सेक्स सिंबल के खिताब से नवाज दिया। अब मल्लिका आ रहे शो 'द बैचलरेट इंडिया -मेरे ख्यालों की मल्लिका' से टीवी की दुनिया में कदम रख रही हैं। वे न सिर्फ टीवी की दुनिया में कदम रख रही हैं बल्कि शो के दौरान अपने लिए साथी की तलाश भी करेंगी। हालांकि अभी तक मल्लिका ने यह खुलकर नहीं बताया है कि जिस लड़के को वह अपने साथी के तौर पर चुनेंगी उससे शादी करेंगी या नहीं?

    इस बारे में मल्लिका से बात होने पर जो जवाब मिला, वह उनके ही अंदाज का था। उन्होंने कहा, 'पहले प्यार तो खोज लूं, फिर शादी करूंगी। हमारे देश में तो शादी के बाद भी लोग प्यार की तलाश में इधर-उधर फिरते रहते हैं।' वे आगे कहती हैं, 'मैं आज भी परंपरागत शादी व्यवस्था के खिलाफ हूं। उस व्यवस्था में दो लोग बिना एक दूसरे की मर्जी जाने बिना साथ में रहने का फैसला कर लेते थे, लेकिन आज ऐसा नहीं है। मुझे लिव-इन या लव मैरिज में कोई बुराई नहीं दिखती। मेरे शो का कांसेप्ट भी यही है कि दो लोग मिले, एक दूसरे से बात करें और अंत में यह निर्णय लें कि शादी करनी है या नहीं। कम से कम मैं तो उसी लड़के से शादी करूंगी, जो मुझे लिमिटलेस प्यार कर सके।'

    वैसे मल्लिका से जब यह सवाल हुआ कि एक बार उन्होंने कहा था कि उनका ड्रीम मैन बराक ओबामा जैसा होगा, लेकिन इंडिया में ऐसा मर्द मिलना मुश्किल है। मल्लिका ने इस सवाल के जवाब में कहा, 'आज भी मेरी प्राथमिकता में बराक ओबामा सबसे ऊपर हैं, लेकिन अब इंडिया के पुरुषों के लिए यह एक चैलेंज होगा कि वे बराक ओबामा की तुलना में खुद को कितना प्रतिभाशाली साबित कर पाते हैं।' गौरतलब है कि मल्लिका 'द बैचलरेट' नामक जिस अमेरिकी टीवी शो के हिंदी वर्जन से टीवी की दुनिया में एंट्री कर रही हैं, वह अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में टीवी पर धूम मचा चुका है। अकेले अमेरिका में ही इसके आठ संस्करण प्रसारित हो चुके हैं। वहीं इंडिया में भी इसी कार्यक्रम से प्रेरित होकर एनडीटीवी इमेजिन पर 'राखी का स्वंयवर' आदि प्रसारित हुए थे। हालांकि, उनके लिए किसी भी तरह के अधिकार नहीं खरीदे गए थे। मल्लिका कहती हैं, 'मैंने टीवी पर ऐसा कोई शो नहीं देखा है। यह सब मीडिया में कही-सुनी जाने वाली बातें हैं। चैनल के प्रतिनिधियों ने मुझसे पहली मीटिंग के दौरान ही बताया था कि वार्नर ब्रदर्स से वे इसके निर्माण अधिकार खरीद रहे हैं। यह अपनी तरह का अनूठा शो है और शो के स्टार्ट होने के बाद धीरे-धीरे इसकी खासियत पता चलेगी।'

    टीवी के बिजी शेड्यूल में से फिल्मों के लिए मल्लिका कितना वक्त निकाल पाती हैं यह देखने वाली बात होगी। कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि अब उनका फिल्मी करियर बचा नहीं है इस वजह से वे टीवी का रुख कर रही हैं। लेकिन इस सवाल का जवाब भी मल्लिका बेबाकी से देती हैं, 'टीवी पर आना करियर खत्म होने का प्रतीक नहीं है। अब दौर बदल चुका है। किसी भी स्टार की अपील तभी बरकरार रहेगी, जब उसकी विजिबिलिटी होगी। टीवी पर एक साथ जितने दर्शक आपको देखेंगे, उससे अधिक दर्शक आपको सिनेमा में नहीं देख पाते हैं। यही वजह है कि मैंने टीवी में आने का फैसला किया है।'

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर