मल्लिका की दादागिरी
मल्लिका सेहरावत एक बार फिर चर्चा में हैं। वजह छोटे कपड़े या हॉट सीन नहीं हैं। बल्कि अपने बुर्का प्रेम के चलते वो विवादों में घिर गई हैं। जहां ज्यादातर ...और पढ़ें

मुंबई। मल्लिका सेहरावत एक बार फिर चर्चा में हैं। वजह छोटे कपड़े या हॉट सीन नहीं हैं। बल्कि अपने बुर्का प्रेम के चलते वो विवादों में घिर गई हैं। जहां ज्यादातर सेलेब्रिटीज खुद को मीडिया और प्रशंसकों की भीड़ से बचाने के लिए चेहरे को दुपट्टे या चश्मा पहनकर छुपाने की कोशिश करते हैं वहीं मल्लिका बुर्के का इस्तेमाल करती हैं।
बात यहीं खत्म नहीं होती। दरअसल, मल्लिका दिल्ली से मुंबई के लिए बुर्के पहनकर एयरपोर्ट पर पहुंची। चेकिंग के दौरान उन्होंने अपना बुर्का हटाने से मना कर कर दिया। हद तो तब हो गई जब बिजनेस क्लास में बैठने के बाद भी उन्होंने बुर्का नहीं हटाया। मल्लिका का बुर्का तभी हटा जब वो मुंबई एयरपोर्ट से निकलकर अपनी कार में बैठ गई।
ज्ञात हो कि मल्लिका इन दिनों दिल्ली में अपनी आने वाली फिल्म किस्मत लव पैसा की शूटिंग दिल्ली में कर रही हैं। सूत्रों का कहना है कि इंडस्ट्री की शीर्ष नायिकाएं करीना कपूर, कट्रीना कैफ, दीपिका पादुकोण भी खुद को लोगों और मीडिया की नजर से बचाने के लिए ऐसा कुछ नहीं करती हैं, लेकिन मल्लिका अक्सर खुद को छिपाने के लिए बुर्के का इस्तेमाल करती हैं। कहीं यह भी प्रचार पाने को कोई नया हथकंडा तो नहीं?
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।