मलाइका अरोरा की जिम डायरी में शामिल हुई New Bee सारा अली ख़ान, देखिये तस्वीर
अपने आपको पिलाटेज़ गर्ल मानतीं हैं मलाइका, और हमें यकीन हैं कि सारा भी जल्द कुछ ऐसा ही करते दिखाई देंगी-
मुंबई। मलाइका अरोरा ख़ान जैसी परफेक्ट बॉडी कौन नहीं चाहता? आम जनता से लेकर बी टाउन सलेब्स तो इनकी फिटनेस के दीवाने थे ही और अब इस लिस्ट में शामिल हो गया है एक और नाम और वो है बॉलीवुड की New Bee सारा अली ख़ान।
जी हां, सैफ़ अली ख़ान की बेटी सारा पिछले कई समय से सुर्ख़ियों को अपने इर्दगिर्द घूमा रहीं हैं। करण जौहर की फ़िल्म से डेब्यू करने से लेकर, बॉलीवुड सलेब्स की पार्टीज़ तक सारा हर जगह छा रहीं हैं। और अब उन्होंने अपना नाम मलाइका अरोरा की जिम डायरी में भी शामिल कर लिया है। आपको बता दे कि सारा मलाइका के साथ जिम शेयर कर रहीं हैं। और लगता है कि खुद सारा भी मलाइका की तरह फिट और परफेक्ट बॉडी शेप की तैयारी कर रहीं है। मलाइका ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट पर सारा के साथ यह तस्वीर शेयर की जहां वो सारा और अपनी ट्रेनर नम्रता पुरोहित के साथ हैंग होकर तस्वीर के लिए पोज़ दे रहीं है।
यह भी पढ़ें: तो क्या करीना Motherhood पर लिखेंगी बुक
सारा निकल पड़ीं हैं मलाइका के नक्शेकदम पर और हमें यकीन है कि मलाइका उनका पूरा साथ देंगी। पर, मलाइका की तरह शानदार शेप्ड बॉडी पाना आसान नहीं है ज़रा देखिये किस तरह करतीं हैं मलाइका जिम में भरपूर मेहनत!
मलाइका को पिलाटेज़ बहुत पसंद हैं। बॉडी स्ट्रेचिंग और एब्स मेकिंग पर वो हमेशा ध्यान रखतीं हैं।
Core stability keeps me balanced #ilovepilates #pilatesgirl @namratapurohit
अपने आपको पिलाटेज़ गर्ल मानतीं हैं मलाइका, और हमें यकीन हैं कि सारा भी जल्द कुछ ऐसा ही करते दिखाई देंगी-
Before the weekend hits......work that body.#ilovepilates #pilatesgirl @namratapurohit #mohsin
वैसे, ये New Bees टिप्स लेने में पीछे नहीं रहते, कुछ दिनों पहले ख़बरें थी कि श्री देवी की बेटी जहान्वी कपूर करीना कपूर से एक्टिंग टिप्स ले रहीं थी और अब सामने आई है सारा और मलाइका की ये जिम तस्वीर पर मलाइका तो बेस्ट हैं!
Rise n shine.be healthy body n mind #pilatesgirl #ilovepilates
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।