Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलायका अरोरा ख़ान ने बताया अर्जुन कपूर से 'अफेयर' का सच!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2016 11:44 AM (IST)

    अरबाज़ और मलायका के बीच दूरियां बढ़ने की ख़बरों के साथ अर्जुन कपूर के साथ उनकी नज़दीकियां बढ़ने की ख़बरें भी आने लगीं और कहा जाने लगा कि...

    मुंबई। अरबाज़ ख़ान से सेपरेट हो चुकीं मलायका अरोरा ख़ान का नाम इन दिनों उनसे कुछ साल छोटे अर्जुन कपूर से जोड़ा जा रहा है। दोनों के बीच अफ़ेयर की ख़बरों पर मलायका ने पहली बार अपनी बात रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलायका और अरबाज़ के रिश्ते ठीक ना होने की ख़बरें तो पिछले साल से ही आने लगी थीं, लेकिन इन ख़बरों की पुष्टि इस साल की शुरुआत में हुई, जब अरबाज़ और मलायका ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी करके अपने रिश्ते की सच्चाई सामने रखी। इस स्टेटमेंट में दोनों ने क़ुबूला था कि वो साथ नहीं रह रहे हैं, ताकि अपने रिश्ते को कुछ वक़्त दे सकें। सेपरेशन के बावजूद मलायका और अरबाज़ ने एक-दूसरे से मिलना-जुलना बंद नहीं किया था। किसी त्यौहार या फ़ैमिली सेलिब्रेशन में मलायका अरबाज़ के साथ नज़र आ जाती थीं। हाल ही में दोनों ने अपने बेटे का बर्थडे भी साथ मनाया।

    बिग बॉस में मोनालिसा बोल्डनेस पड़ी भारी, टूट सकती है शादी

    अरबाज़ और मलायका के बीच दूरियां बढ़ने की ख़बरों के साथ अर्जुन कपूर के साथ उनकी नज़दीकियां बढ़ने की ख़बरें भी आने लगीं और कहा जाने लगा कि उनके अरबाज़ से उनके रिश्ते बिगड़ने के लिए अर्जुन को ही ज़िम्मेदार माना जाने लगा। मलायका ने अर्जुन के साथ अपने रिश्ते की सच्चाई को अब सबके सामने रखा है। एक मैगज़ीन को दिए गए इंटरव्यू में मलायका कहती हैं- ''अर्जुन बहुत अच्छा दोस्त है, लेकिन लोग चीज़ों का ग़लत मतलब निकाल लेते हैं।''

    गौहर ख़ान के साथ रिश्तों पर हर्षवर्धन ने तोड़ा चुप्पी

    "Arjun Kapoor Is A Very Dear Friend, But People Misconstrue Things..." - Malaika Arora Khan #malaikaarorakhan#celebrity#gossips#bollywoodtalk#bollywood#like4like#picoftheday #like4like #likeforlike #instago #instagood #Malaika #celeb #5000followers

    A photo posted by SAVVY Magazine India (@savvymagazineindia) on


    वैसे ख़बरें ये भी हैं कि अरबाज़ और मलायका ने तलाक़ के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन डाल दी है।

    comedy show banner