Pics: नए फोटोशूट में देखिए मलायका और अमृता का गॉर्जियस लुक
मलायका सोशल मीडिया में काफी पॉप्यूलर हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हैं। मलायका की वेकेशन फोटो ख़ूब मशहूर होती हैं।
मुंबई। जब स्टाइल, फ़ैशन और फिटनेस की बात आती है, तो मलायका अरोरा को टक्कर देना आसान नहीं है। इस उम्र में भी उन्होंने ख़ुद को जिस तरह संभाला है, वो दूसराें के लिए भी मिसाल है। निजी तस्वीरों में तो मलायका की बिंदास अदा देखने को मिलती ही है, इस बार एक मैग़ज़ीन के फोटोशूट में मलायका ग़ज़ब ढा रही हैं। वो भी अकेले नहीं, अपनी छोटी बहन अमृता के साथ मिलकर।
बॉलीवुड की ये दोनों ख़ूबसूरत बहनें हाई ब्लिट्ज़ के कवर पेज पर अपने जलवे दिखा रही हैं। पहली तस्वीर में डेनिम शॉर्ट्स और जैकेट पहने मलायका एक पुराने स्कूटर पर खड़ी हैं, जो पूरे स्टाइल को रेट्रो लुक दे रहा है। मलायका और अमृता के फोटोशूट की इन तस्वीरों को विभिन्न इंस्टाग्राम एकाउंट्स ने शेयर किया है।
ये भी पढ़ें: डॉ. मशहूर गुलाटी लाएंगे नया शो, क्या कपिल शर्मा की होगी छुट्टी
मलायका सोशल मीडिया में काफी पॉप्यूलर हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हैं। मलायका की वेकेशन फोटो ख़ूब मशहूर होती हैं। पिछले कुछ अर्से से मलायका अरबाज़ के साथ सेपरेशन को लेकर ख़बरों में रही हैं। दोनों के बीच तलाक़ की कार्यवाही चल रही है, मगर ख़ास मौक़ों पर इन्हें साथ भी देखा जाता रहा है।
ये भी पढ़ें: अय्यारी के लिए करण जौहर ने स्टूडेंट सिद्धार्थ मल्होत्रा को दी ये सलाह
#amritaarora #sizzles at #hiblitz #photoshoot #blue #gorgeous
मलायका अपनी छोटी बहन अमृता के काफी नज़दीक़ हैं। दोनों साथ में हैंगआउट करती हैं। इन तस्वीरों में अमृता काफी गॉर्जियस दिख रही हैं। अमृता की शादी बिजनेसमैन शकील लड़क से हुई है।
ये भी पढ़ें: मेरी प्यारी बिंदु, चैप्टर 5- इसके बाद सीधे थिएटर में दिखेगी बिंदु
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।