Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अय्यारी' के लिए करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को दी ये सलाह

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Fri, 07 Apr 2017 02:40 PM (IST)

    अय्यारी में सिद्धार्थ के साथ मनोज बाजपेई भी हैं। नीरज के ट्वीट से पता चलता है कि फ़िल्म मेंटॉर और उसके शिष्य के बीच रिश्ते को दिखाएगी।

    'अय्यारी' के लिए करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को दी ये सलाह

    मुंबई। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने करण जौहर की फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फ़िल्म की रिलीज़ को सात साल पूरे होने को हैं और सिद्धार्थ भी अपनी पहचान कायम कर चुके हैं, मगर करण को अभी तक सिद्धार्थ स्टूडेंट ही लगते हैं। इसीलिए नीरज पांडेय की फ़िल्म अय्यारी के लिए करण ने सिड को ख़ास सलाह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण ने अय्यारी का फ़र्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा है- ऑल द बेस्ट सिड। ये काफी मज़ेदार है। कृपया अपनी तैयारी शुरू कर दीजिए। ज़ाहिर है कि तैयारी टाइटल अय्यारी के साथ तुकबंदी में लिखा गया है, मगर इसमें एक मेंटॉर की नसीहत भी छिपी है। 

    ये भी पढ़ें: 64वें नेशनल अवॉर्ड्स में अक्षय कुमार बेस्ट एक्टर, नीरजा बेस्ट फ़िल्म

    अगले साल रिपब्लिक डे के मौक़े पर रिलीज़ के लिए स्लेटिड अय्यारी सच्ची घटनाओं पर आधारित फ़िल्म है। नीरज इस फ़िल्म को ख़ुद डायरेक्ट कर रहे हैं। उनकी पिछली डायरेक्टोरियल फ़िल्म एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी है, जो क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फ़िल्म है। अय्यारी में सिद्धार्थ के साथ मनोज बाजपेई भी हैं। नीरज के ट्वीट से पता चलता है कि फ़िल्म मेंटॉर और उसके शिष्य के बीच रिश्ते को दिखाएगी। 

    ये भी पढ़ें: नेशनल अवॉर्ड विनर अक्षय ने दिया फैंस को धन्यवाद, ट्विंकल मारती थीं ताने

    अय्यारी के लिए अमिताभ बच्चन ने भी नीरज को बधाई दी है और इसका फ़र्स्ट लुक शेयर किया है।