मेरी प्यारी बिंदु, चैप्टर 5: इसके बाद सीधे थिएटर में दिखेगी बिंदु, देखिये इसकी आखरी झलक
पुराने मधुर गानों के अनोखे मेल-जोल से बनी इस फ़िल्म से लोग तुरंत कनेक्ट हो रहे है और फ़िल्म के कंसेप्ट के बारे में तो हम क्या ही कहें! इंट्रेस्टिंग!
मुंबई। परिणीति चोपड़ा और आयुष्मान खुराना की केमिस्ट्री उनकी आने वाली फ़िल्म मेरी प्यारी बिंदु में बहुत ही प्यारे लग रही है। एक यूनिक आईडिया से अपनी इस फ़िल्म की झलक दिखा रहे आयुष्मान और परिणीति ने अब रिविल किया है इस फ़िल्म का आखरी चैप्टर, इसके बाद बिंदु आपको सीधे थिएटर में दिखेगी।
मजेदार 4 चैप्टर्स के बाद सामने आया है पांचवां चैप्टर जिसमें बिंदु और अभि की रोमांटिक मस्ती से भरी केम्सिट्री दिखाई दे रही है। पुराने गानों के अनोखे मेल-जोल से बनी इस फ़िल्म से लोग तुरंत कनेक्ट हो रहे है और अपनी ज़िन्दगी से जुड़े हर गाने को एक केसेट में रिकॉर्ड करने के बिंदु और अभि के इस कंसेप्ट के बारे में तो हम क्या ही कहें! इंट्रेस्टिंग!
ये भी पढ़ें- अमृता अरोड़ा, करीना कपूर, परिणीति चोपड़ा बनीं क्लास मेट, देखें तस्वीरें
अक्षय रॉय द्वारा डायरेक्टेड यह फ़िल्म यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी है। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फ़िल्म है जो 12 मई 2017 को रिलीज़ होगी, तब तक यहां देखिये इस फ़िल्म का आखरी चैप्टर ट्रेलर-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।