माधुरी ने मां के साथ गाया गाना
अभिनय के साथ-साथ माधुरी दीक्षित अब अपनी अगली फिल्म में अपनी आवाज दे रही हैं और इसमें उनकी मां उनका साथ दे रही हैं। खबर है कि दोनों फिल्म 'गुलाब गैंग' में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली हैं।
मुंबई। अभिनय के साथ-साथ माधुरी दीक्षित अब अपनी अगली फिल्म में अपनी आवाज दे रही हैं और इसमें उनकी मां उनका साथ दे रही हैं। खबर है कि दोनों फिल्म 'गुलाब गैंग' में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली हैं।
पढ़ें : यारियां पसंद, डेढ़ इश्किया नापसंद
क्या आप जानते हैं कि माधुरी की मां स्नेहलता दीक्षित एक प्रशिक्षित क्लासिक सिंगर हैं। फिल्म देवदास और वजूद के लिए माधुरी ने अपनी आवाज दी थी और स्नेहलता दीक्षित का भी फिल्मों से जुड़ी हैं। डायरेक्टर शौमिक सेन ने बताया फिल्म गुलाब गैंग के एक गाने के लिए उन्हें अपनी बेटी माधुरी के साथ चुना गया है। फिल्म में एक कजरी है, जो स्नेहलता जी की आवाज से शुरू होती है और माधुरी इसे आगे बढ़ाती हैं।
हालांकि उनकी मां को मार्गदर्शन की जरूरत नहीं पड़ी। इस तीन मिनट के गाने के लिए माधुरी को जरूर उनकी पिच पर काम करने के लिए तैयार किया गया।
उन्होंने आगे बताया, 'यह पहले से तय नहीं था कि माधुरी की माताजी को लिया जाएगा। एम्पायर स्टूडियो में रिकॉर्डिंग के दिन माधुरी अपने माता-पिता के साथ आईं। उन्होंने मुझसे कहा कि उनकी मम्मी 'रंग सारी गुलाबी चुनरिया' के बोल जानती है। मैंने उनकी मां से गाने की गुजारिश की। इस फिल्म के अन्य गाने क्लासिकल सिंगर कौशिकी चक्रवर्ती ने गाए हैं।
(नई दुनिया)
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।