Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दो दिनों बाद संजू बाबा से मिलने पहुंची मान्यता और प्रिया

    By Edited By:
    Updated: Mon, 20 May 2013 11:46 AM (IST)

    मुंबई बम धमाकों के सिलसिले में दोषी पाए गए अभिनेता संजय दत्त के जेल जाने के दो दिनों बाद उनकी पत्नी मान्यता और बहन प्रिया दत्त कड़ी सुरक्षा के बीच उनसे जेल में मिलने गईं। संजय को अंडा सेल से किसी और सेल में शिफ्ट करने के बाद उनके परिवार वालों को राहत की सांस मिली। इस बीच, ये खबर आ रही है कि फिलहाल मुन्ना भाई आर्थर रोड

    नई दिल्ली। मुंबई बम धमाकों के सिलसिले में दोषी पाए गए अभिनेता संजय दत्त के जेल जाने के दो दिनों बाद उनकी पत्नी मान्यता और बहन प्रिया दत्त कड़ी सुरक्षा के बीच उनसे जेल में मिलने गईं। संजय को अंडा सेल से किसी और सेल में शिफ्ट करने के बाद उनके परिवार वालों को राहत की सांस मिली। इस बीच, ये खबर आ रही है कि फिलहाल मुन्ना भाई आर्थर रोड जेल में ही रहेंगे। उन्हें कहीं और शिफ्ट नहीं किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि संजू बाबा के सरेंडर के बाद उन्हें आर्थर रोड जेल के अंडा सेल में रखा गया था। इसी सेल में आतंकी अजमल आमिर कसाब को भी रखा गया था। उनके परिवार वाले और वकील रिजवान मर्चेट ने संजू को अंडा सेल से किसी जनरल सेल में शिफ्ट करने को लेकर एक मौखिक आवेदन दिया था। इस आवेदन के तहत उन्हें शिफ्ट कर दिया गया है। उस सेल में आतंकियों को रखा जाता है। संजय के वकील ने इस बात पर कड़ी आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि संजय को टाडा एक्ट के तहत सजा नहीं मिली है,उन्हें आर्मस एक्ट के तहत सजा मिली है। ऐसे में आतंकी वाले सेल में संजय को रखना बिल्कुल गलत है। वहां उनका दम घुटता है।

    इससे पहले शनिवार को संजय के वकील ने भी उनसे मुलाकात की थी। संजय जेल में ठीक हैं। जज ने उन्हें अपने साथ भगवत गीता, हनुमान चालीसा और भी कई धार्मिक किताबें ले जाने की इजाजत दी थी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर