..तो एली नहीं, लुलिया है सलमान की पसंद
कई न्यूकमर्स को बॉलीवुड में ब्रेक दिलाने में सलमान खान का बड़ा योगदान रहा है। बिग बॉस की प्रतियोगी रह चुकी एली अबराम के बारे में भी चर्चा थी कि सलमान उन्हें ब्रेक देंगे। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि एली की जगह सलमान की फेवरेट रोमानियन ऐक्ट्रेस लुलिया वंतूर लेने जा रही हैं।
मुंबई। कई न्यूकमर्स को बॉलीवुड में ब्रेक दिलाने में सलमान खान का बड़ा योगदान रहा है। बिग बॉस की प्रतियोगी रह चुकी एली अबराम के बारे में भी चर्चा थी कि सलमान उन्हें ब्रेक देंगे। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि एली की जगह सलमान की फेवरेट रोमानियन ऐक्ट्रेस लुलिया वंतूर लेने जा रही हैं।
पढ़ें : सलमान की 'कट्रीना' ने दिया धोखा
सूत्रों ने बताया कि अतुल अग्निहोत्री की फिल्म 'ओ तेरी' के जिस गाने के लिए पहले एली को चुना गया था, उसी गाने पर अब लुलिया वंतूर ठुमके लगाएंगी।
इससे पहले चर्चाएं थीं कि बिग बॉस की एली को सलमान अपनी फिल्म में ब्रेक दे रहे हैं। एली ओ तेरी के एक गाने पर डांस करने वाली थीं, लेकिन अब लगता है उन्हें इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल सलमान के इरादे कुछ और ही है।
सूत्र बताते हैं कि सलमान खान इस फिल्म में एक कैमियो करेंगे और लुलिया किसी और गाने पर डांस। दोनों साथ में नहीं नजर आएंगे। सलमान ने कट्रीना कैफ से एली की तुलना की थी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।