Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सगाई की ख़बरों पर विराट-अनुष्का ने तोड़ी अपनी चुप्पी और कहा हम सगाई...

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Fri, 30 Dec 2016 05:12 PM (IST)

    अनुष्का और विराट वैसे तो कभी अपने रिलेशनशिप के बारे में कुछ नहीं कहते मगर इस बार उन्होंने इन ख़बरों को गंभीरता से लिया है।

    सगाई की ख़बरों पर विराट-अनुष्का ने तोड़ी अपनी चुप्पी और कहा हम सगाई...

    मुंबई। बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड में हॉलिडे मना रहें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली नए साल के पहले दिन ही सगाई करने वालें हैं...यह ख़बर कल से बॉलीवुड गलियारे में घूम रही है। हर कहीं इन लव बर्ड्स की सगाई की ख़बरें चर्चा का विषय बनी हुई है। मगर, अब इन सभी खबरों पर विराट और अनुष्का ने तोड़ी है अपनी चुप्पी!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का और विराट वैसे तो कभी अपने रिलेशनशिप के बारे में कुछ नहीं कहते मगर इस बार उन्होंने इन ख़बरों को गंभीरता से लिया है। आपको बता दें कि इन सभी ख़बरों पर फुलस्टॉप लगाते हुए विराट ने ट्वीटर का सहारा लिया और लिखा, "we aren't getting engaged & if we were going to,we wouldn't hide it. Simple... (1/2)" और "(2/2)Since news channels cant resist selling false rumours & keeping you confused, we are just ending the confusion :) "

    इसे भी पढ़ें- अनुष्का-विराट भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे मंदिर, देखें तस्वीरें!

    हालाँकि, पिछले कई दिनों से इनके हॉलिडे की तस्वीर इन्टरनेट पर वायरल हो रहीं हैं मगर विराट के इस ट्वीट ने सबकुछ साफ़ कर दिया है। विराट के इस ट्वीट के सपोर्ट में अनुष्का ने भी इस ट्वीट को रिट्वीट किया है।

    लगता है विरुष्का के फैन्स को इनकी शादी के लिए अभी और इंतज़ार करना पड़ेगा।

    अलविदा 2016: सालभर इन बायोपिक की रही चर्चा, कोई हिट तो कोई गई पिट