Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anti Social Network से जुड़ीं हॉलीवुड एक्ट्रेस Lindsay Lohan

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Wed, 22 Mar 2017 05:23 PM (IST)

    इस तरह का शो एक्टर एश्टन कुचर भी कर चुके हैं, जिसका नाम Punk'd था। लिंडसे ने इसका प्रमोशनल वीडियो अपने ट्वीटर एकाउंट से साझा भी किया है।

    Anti Social Network से जुड़ीं हॉलीवुड एक्ट्रेस Lindsay Lohan

    मुंबई। हॉलीवुड एक्ट्रेस लिंडसे लोहान सोशल मीडिया रिएलिटी सीरीज़ के ज़रिए वापसी की तैयारी कर रही हैं। इसका टाइटल The Anti-Social Network है, जो प्रैंक शो है। 

    रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शो में कांटेस्टेंट्स की बागडोर 24 घंटे के लिए लिंडसे के हाथों में होगी और वो उन्हें कुछ ऐसे टास्क करने के लिए मजबूर करेंगी, जो शर्मिंदा करने वाले होंगे। हालांकि टास्क कंप्लीट करने पर विनर्स को ईनाम भी दिया जाएगा। इस तरह का शो एक्टर एश्टन कुचर भी कर चुके हैं, जिसका नाम Punk'd था। लिंडसे ने इसका प्रमोशनल वीडियो अपने ट्वीटर एकाउंट से साझा भी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- सिंगल एनआरआई मॉम बनकर पर्दे पर लौट रही हैं लारा दत्ता

    लिंडसे लाइफ़ साइज़, गेट ए क्लू, फ्रीकी फ्राइडे और मीन गर्ल्स समेत कई डिज़्नी फ़िल्मों में नज़र आ चुकी हैं। मीन गर्ल्स कल्ट क्लासिक फ़िल्म मानी जाती है, जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर बड़ी सक्सेस हासिल की थी।