Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्वरकोकिला लता मंगेशकर के पिता स्व. दीनानाथ की आवाज में सुनिए ये नाट्यगीत, आज है 75वीं पुण्यतिथि

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Mon, 24 Apr 2017 04:46 PM (IST)

    लेजेंडरी स्व. दीनानाथ मंगेशकर लता, आशा भोसले, मीणा खड़ीकर, उषा मंगेशकर और संगीतकार ह्दयनाथ मंगेशकर के पिता थे।

    स्वरकोकिला लता मंगेशकर के पिता स्व. दीनानाथ की आवाज में सुनिए ये नाट्यगीत, आज है 75वीं पुण्यतिथि

    मुंबई। स्वरकोकिला लता मंगेशकर के पिता स्वर्गीय दीनानाथ मंगेशकर की आज पुण्यतिथि है। स्व. दीनानाथ प्रसिद्ध मराठी थिएटर अभिनेता, नाट्य संगीत संगीतकार और हिंदुस्तानी संगीतज्ञ व गायक थे। इस दिन उनकी बेटी लता मंगेशकर ने ट्विटर पर एक नाट्यगीत शेयर किया है जिसे खुद उनके पिता ने आवाज दी थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रसिद्ध मराठी थिएटर अभिनेता, मशहूर नाट्य संगीतकार, हिंदुस्तान शास्त्रीय संगीतज्ञ और गायक स्व. दीनानाथ मंगेशकर की आज मतलब 24 अप्रैल को 75वीं पुण्यतिथि है। इस दिन पिता को याद करते हुए उनकी बेटी स्वरकोकिला लता मंगेशकर ने ट्विटर के जरिए पिता की आवाज से सबको एक बार फिर रूबरू करवाया है। दरअसल, लता मंगेशकर ने इस अवसर पर अपने पिता को याद करते हुए ट्विटर पर पिता स्व. दीनानाथ का गाया एक गीत शेयर किया है। यह मराठी नाट्यगीत 'मवमाबंधतली थेव ही' है जिसे स्व. दीनानाथ ने राग पटदीप में गाया था।

    यह भी पढ़ें: Exclusive: दिलजीत दोसांझ और राइजिंग स्टार बैनेट का है ये गहरा कनेक्शन

    आपको बता दें कि, लेजेंडरी स्व. दीनानाथ मंगेशकर लता, आशा भोसले, मीणा खड़ीकर, उषा मंगेशकर और संगीतकार ह्दयनाथ मंगेशकर के पिता थे।