'लिंगा' केस में सुपरस्टार रजनीकांत को नोटिस, कहानी चुराने का है आरोप
तमिलनाडु स्थित मदुरई की एक अदालत ने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत समेत कई अन्य के खिलाफ नोटिस जारी कर आठ मार्च तक पेश होने का नोटिस जारी किया है।
मदुरई। तमिलनाडु स्थित मदुरई की एक अदालत ने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत समेत कई अन्य के खिलाफ नोटिस जारी कर आठ मार्च तक पेश होने का नोटिस जारी किया है। दरअसल, यह मामला 2014 में आई उनकी फिल्म 'लिंगा' से जुड़ा है, जिसको लेकर आरोप है कि इसकी कहानी किसी दूसरे स्क्रिप्ट राइटर से चुराई गई है।
वरुण धवन ने क्रेजी फैन्स से ऐसे छुड़ाया पीछा
इस आरोप में ही फिल्म 'लिंगा' के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। कोर्ट ने रजनीकांत के अलावा इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक और साउथ इंडियन फिल्म राइटर्स एसोसिएशन के महासचिव को भी नोटिस जारी कर अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है।
करिश्मा पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट, पति से होगी सुलह की कोशिश
एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मुनसिफ कोर्ट जज ने बताया कि मद्रास हाई कोर्ट ने पिछले महीने उन्हें इस केस में 30 अप्रैल तक ट्रायल पूरी करने का आदेश दिया था और इसलिए उन्हें अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है। मदुरई के रवि रतिनाम ने आरोप लगाया है कि फिल्म 'लिंगा' के मेकर्स ने उनकी स्क्रिप्ट चुराई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।