लता मंगेशकर ने नरेंद्र मोदी के नाम लिखा ये खत, आप भी पढि़ए
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड सितारों का भी जमावड़ा रहा, लेकिन खास तौर पर आमंत्रित की गई सुर कोकिला लता मंगेशकर ने इस समारोह में शिरकत नहीं कर पाने को लेकर दुख व्यक्त करते हुए मोदी को एक खत लिखा है। यही नहीं, खत के साथ उन्हें भेंट भी दी है।
मुंबई। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड सितारों का भी जमावड़ा रहा, लेकिन खास तौर पर आमंत्रित की गई सुर कोकिला लता मंगेशकर ने इस समारोह में शिरकत नहीं कर पाने को लेकर दुख व्यक्त करते हुए मोदी को एक खत लिखा है। यही नहीं, खत के साथ उन्हें भेंट भी दी है।
जी हां लता मंगेशकर ने खत भेजकर मोदी जी का अभिनंदन किया और अस्वस्थता की वजह से समारोह में शामिल न हो पाने के कारण क्षमा भी मांगी है। लता ने लिखा, 'पूरे देश ने आपका भव्य स्वागत किया है। हमारी मातृभूमि की बागडोर अब आपके हाथ है। आज का दिन देश के लिए आनंद और उत्सव का दिन है। आप जैसे महान और पवित्र आदमी के हाथों में देश सौंपा गया है। आज के इस मंगलमय अवसर पर मैं आपको एक श्री मंगलमूर्ति भेंट कर रहीं हूं।'
इसके बाद लता दीदी ने ट्वीट किया है, 'नरेंद्र भाई आज हम सारे देश वासी मंगल कामनाओं के रूप में आपके साथ उपस्थित हैं। इसके तुंरत बाद ही मोदी ने भी ट्वीट किया, धन्यवाद लता दीदी, आपका आशीर्वाद सदैव मेरे साथ है। आपका आशीर्वाद हमेशा की तरह आज भी मेरे लिए प्रेरणादायक है।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।