बॉलीवुड में वापसी कर रहीं लारा दत्ता को इस शब्द से नहीं है आपत्ति
बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। उनका कहना है कि उन्हें 'कमबैक' शब्द से किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं ...और पढ़ें

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। उनका कहना है कि उन्हें 'कमबैक' शब्द से किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं है। उनका कहना है कि यदि लोगों को यह कहने में ठीक लगता है तो यही सही है। उन्हें इस बात को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।
इस फिल्म की शूटिंग में तबाह हो गईं 240 करोड़ रुपये की कारें
फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान हुई बातचीत में लारा ने कहा, 'आज का समय पहले की तुलना में कहीं ज्यादा बदल चुका है। मैं कभी भी किसी प्रोड्यूसर के पास नहीं गई कि मैं वापस लौट आई हूं। काम करने के लिए तैयार हूं। मैं मानती हूं कि अभी का दौर अच्छा है, क्योंकि फीमेल कैरेक्टर के लिए अच्छे रोल लिखे जा रहे हैं।'
सलमान के विवादित शो में नजर आ सकते हैं शाहरुख
उन्होंने बताया, 'सिंह इज ब्लिंग' कर पाई, क्योंकि अक्षय ने फोन करके मुझे इस रोल के लिए बोला था। अभिषेक कपूर मेरे पुराने दोस्त हैं। 'फितूर' में एक रोल के लिए उन्होंने बताया। दस दिनों का काम था। मैं तैयार हो गई।' वहीं 'सिंह इज ब्लिंग' में अपने रोल पर बात करते हुए लारा ने कहा, 'फिल्म में इमली एक लीडिंग कैरेक्टर नहीं है, मगर दर्शक उसे याद जरूर रखेंगे।'अजहर" में मेरा रोल एक दमदार किरदार का है।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।