Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशाखापत्तनम के एल वी रेवंत बने नए इंडियन आइडल

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 03 Apr 2017 06:29 AM (IST)

    फाइनल में इस बार रेवंत के साथ खुदाबक्श और नागा रोहित के बीच कडा मुकाबला था लेकिन रेवंत ने बाज़ी मारी।

    विशाखापत्तनम के एल वी रेवंत बने नए इंडियन आइडल

    अनुप्रिया वर्मा,मुंबई। नॉन हिंदी हार्टलैंड विशाखापत्तनम के २७वर्षीय लोला वेंकट रेवंत कुमार शर्मा ने छोटे परदे के सिंगिंग शो इंडियन आइडल के नवें सीजन को जीत लिया है। मुक्तसर पंजाब के खुदाबक्श को दूसरा और हैदराबाद के पी वी एन एस रोहित को तीसरा स्थान मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार की रात हुए इस ग्रैंड फिनाले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने विजेता को ट्रॉफी दी। रेवंत को 25 लाख रूपये का पुरस्कार भी मिला। रेवंत को शो के जज अनु मलिक का खास फेवरिट माना जाता रहा लेकिन उन्हें जनता के पोल के आधार पर सबसे अधिक वोट मिले। इस मौके पर सचिन के डेब्यू सिंगिंग का नज़ारा देखने मिला जब उनका रिकॉर्ड किया गया गाना लॉन्च किया गया। इस गाने को सोनू निगम ने भी गाया है। शो में कपिल शर्मा शो के मशहूर गुलाटी यानि सुनील ग्रोवर ने अपने दमदार परफॉमेन्स से महफ़िल लूट ली। उनके साथ सुगंधा मिश्रा भी आई थी।

    दिलीप कुमार बिगड़ी तबियत को लेकर सायरा बानो ने दी ये जानकारी

    फाइनल में इस बार रेवंत के साथ खुदाबक्श और नागा रोहित के बीच कडा मुकाबला था लेकिन रेवंत ने बाज़ी मारी।

    comedy show banner
    comedy show banner