Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्दे पर बिल्कुल बदल जाती थी ओम पुरी की छवि: कुंदन शाह

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Fri, 06 Jan 2017 02:22 PM (IST)

    जाने भी दो यारों के निर्देशक कुंदन शाह ने ओम पुरी को लेकर अपनी यादों को साझा किया और बताया कि पर्दे पर उनकी फाइनल परफॉर्मेंस बिल्कुल अलग होती थी। ...और पढ़ें

    Hero Image

    अनुुप्रिया वर्मा, मुंबई। कुंदन शाह और ओम पुरी का रिश्ता बेहद क़रीबी नहीं रहा, लेकिन कुंदन मानते हैं कि ओम पुरी अलग क़िस्म के अभिनेता रहे। वो जिस तरह का अभिनय करते थे, उनकी छवि उससे अलग थी।

    कुंदन शाह बताते हैं कि उनके साथ मैंने सिर्फ़ एक ही फ़िल्म में काम किया है और वो फ़िल्म थी 'जाने भी दो यारों', लेकिन उस वक़्त वह मुझे बहुत ग्रेट एक्टर नहीं लगे थे। बाद में जब मैंने उनका काम लगातार उनके प्ले में देखा तो मैं दंग रह गया था। उनके नाटक देखने के बाद मैंने जाना कि वह सुपर एक्टर हैं। हालांकि बाद में मेरी फ़िल्म को देखने के बाद सबने ओम पुरी के किरदार की तारीफ़ की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- सनी देओल तड़प उठे अपने एसीपी डिसूज़ा की मौत पर

    कुंदन कहते हैं- ''ओम के बारे में लोगों से बाद में मैंने यह सुना कि वह जब किरदार निभाते हैं तो कभी यह अहसास नहीं होने देंगे कि उन्होंने बेहतरीन काम किया है, लेकिन बाद में आप जब बड़े पर्दे पर उनकी फाइनल परफॉर्मेंस देखो, तो आप यकीन कर पाते हैं कि उनका काम कमाल का है।''

    इसे भी पढ़ें- जाने भी दो यारों में इस वेटरन एक्टर की सिफ़ारिश पर मिला था रोल

    कुंदन ने नसीरूद्दीन शाह और ओम पुरी की दोस्ती पर भी अपनी बात रखी। वो बताते हैं कि नसीर हमेशा से यह बात जानते थे कि ओम पुरी उनके जितने ही टेलेंटेड अभिनेता हैं और वो हमेशा से यह चाहते थे कि ओम को भी अच्छे किरदार मिलें।

    इसे भी पढ़ें- ओम पुरी को पहले से पता था अपनी मृत्यु का वक़्त? कहे वक़्त पर ली आख़िरी सांस

    कुंदन कहते हैं- ''मैंने विशाल भारद्वाज की फिल्म मकबूल को लेकर यह बात सुनी थी कि नसीरूद्दीन शाह को पहले पंकज कपूर वाला रोल दिया गया था, लेकिन नसीर चाहते थे कि वह ओम पुरी के साथ वाला किरदार निभायें, क्योंकि मैं समझता हूं कि उनको ओम जी के साथ मज़ा आता होगा अभिनय में। इसलिए उन्होंने बाद में ओम पुरी के साथ करप्ट पुलिस आॅफिसर वाला किरदार निभाया।''