Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुणाल कोहली की 'फिर से' को हाईकोर्ट से मिली क्‍लीन चिट

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jul 2015 02:23 PM (IST)

    लगभग दो महीने बाद कुणाल कोहली की फिल्‍म 'फिर से' को आखिरकार बॉम्‍बे हाईकोर्ट से क्‍लीन चिट मिल गई है। लेखक ज्‍योति कपूर ने आरोप लगाया था कि 'फिर से' क ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। लगभग दो महीने बाद कुणाल कोहली की फिल्म 'फिर से' को आखिरकार बॉम्बे हाईकोर्ट से क्लीन चिट मिल गई है। लेखक ज्योति कपूर ने आरोप लगाया था कि 'फिर से' की स्क्रिप्ट उनकी है, जो कुणाल ने चोरी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ब्रदर्स' की करीना का फर्स्ट लुक देख रह जाएंगे दंग

    ज्योति ने कुणाल पर उनकी स्क्रिप्ट चोरी करने का आरोप लगाया था। मामला कोर्ट में गया और अब फैसला कुणाल के पक्ष में आया है। कुणाल के वकील ने कहा, 'हम कोर्ट के फैसले की कॉपी का इंतजार कर रहे थे। कोर्ट को इस मामले में साहित्यिक चोरी के कोई सबूत नहीं मिले हैं।'

    कुणाल को इस बात का संतोष है कि उनकी फिल्म पर इस मामले का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। उन्होंने कहा, 'मैं ज्योति से सिर्फ एक बार मिला हूं और दुर्भाग्यवश उसी के बाद से यह सारा बवाल शुरू हुआ। मैं अपनी ही इंडस्ट्री के लोगों से लड़ने के पक्ष में बिल्कुल नहीं हूं। लेकिन जब आपकी फिल्म विवादों में फंस जाती है, तो मन हतोत्साहित हो जाता है।'

    'बजरंगी भाईजान' के विरोधियों को सलमान का करारा जवाब

    उन्होंने आगे कहा, 'इस विवाद की वजह से हमने अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसकाई थी। लेकिन अब हम फिल्म रिलीज करने की नई डेट फाइनल करने जा रहे हैं।'

    दूसरी ओर ज्योति का कहना है कि न्याय के लिए हमने जो लड़ाई शुरू की है, उसे हम जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, 'कोर्ट की लड़ाई किसी मैराथन से कम नहीं होती है। लेकिन मैंने अभी हार नहीं मानी है। जब तक यह मामला पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाएगा, मैं पीछे नहीं हटूंगी।'

    जानिए एडल्ट कॉमेडी के बारे में हस्तियों के विचार

    ज्योति ने बताया, 'मेरी मैनेजर ने कुणाल को 90 पेज की स्क्रिप्ट भेजी थी, क्योंकि उन्होंने स्क्रिप्ट खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी। पैसों के मोल-भाव की वजह से हमारी डील फाइनल नहीं हो पाई। लेकिन इसके बाद मुझे धक्का तब लगा, जब लगभग उसी स्क्रिप्ट पर कुणाल कोहली 'फिर से' फिल्म बना डाली।'

    ज्योति का कहना है कि वह न्याय पाने के लिए और ऊपर जाएंगी। सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाएंगी।