Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी फिल्मों में खुद की आवाज सुनने को तरस गई थीं कृति खरबंदा!

    साउथ सिनेमा में काम करने की वजह से कृति को कभी डबिंग का मौका नहीं मिला, लेकिन अब राज रीबूट में उन्हें पहली बार अपनी आवाज सुनाई देगी।

    By Manoj KumarEdited By: Updated: Wed, 03 Aug 2016 07:55 PM (IST)

    मुंबई। क्या आप यकीन कर सकते हैं कि कोई हीरोइन तमाम फिल्मों में काम करने के बावजूद अपनी आवाज सुनने के लिए तरसती रहे। ऐसा हुआ है कृति खरबंदा के साथ, जो 'राज रीबूट' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृति साउथ सिनेमा की तकरीबन डेढ़ दर्जन फिल्मों में काम कर चुकी हैं। ये सभी फिल्में तमिल, तेलगू, मलयालम या कन्नड़ भाषाओं में होती थीं। लिहाजा कृति को कभी अपनी आवाज इस्तेमाल करने का मौका नहीं मिला। उनकी जगह कोई डबिंग आर्टिस्ट उनके डायलॉग्स डब करता था। अब 'राज रीबूट' में कृति पहली बार अपनी आवाज का इस्तेमाल कर पाएंगी। इस फिल्म में वो अपने डायलॉग्स खुद ही डब कर रही हैं।

    करण जौहर को दहेज में मिला कौन सा सेलेब्रटी, जानने के लिए पढ़ें ये खबर

    कृति इस इक्सपीरिएंस को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है- ''राज रीबूट के लिए डबिंग मेरा पहला इक्सपीरिएंस है, क्योंकि साउथ में मेरी सारी फिल्में डब होती थीं, क्योंकि मैं वो भाषाएं नहीं जानती थी। मुझे लगता है कि डबिंग एक्टिंग से काफी मुश्किल काम है। एक्टिंग में आप अपनी भावनाओं के जाहिर करते हैं, लेकिन डबिंग में उन्हें रिक्रिएट करने के साथ जाहिर किया जाता है।''

    अपने पेट के साथ क्या करती हैं ईशा गुप्ता, जानकर हैरान रह जाएंगे

    'राज रीबूट' को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया है, जबकि इमरान हाशमी और गौरव अरोरा लीड रोल्स में हैं।