Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन सबसे ज्यादा देखा गया 'कृष थ्री' का ट्रेलर

    By Edited By:
    Updated: Tue, 24 Sep 2013 01:20 PM (IST)

    मुंबई। किसी भी फिल्म के लिए उसका ट्रेलर सबसे अहम होता है। फिल्म का ट्रेलर कहीं न कहीं फिल्म की सफलता का आंकलन करता है। पहले ऐसा नहीं था लेकिन आज के समय में फिल्म के फ‌र्स्ट लुक पर ही बॉक्स ऑफिस का आंकड़ा टीका हुआ नजर आता है।

    मुंबई। किसी भी फिल्म के लिए उसका ट्रेलर सबसे अहम होता है। फिल्म का ट्रेलर कहीं न कहीं फिल्म की सफलता का आंकलन करता है। पहले ऐसा नहीं था लेकिन आज के समय में फिल्म के फ‌र्स्ट लुक पर ही बॉक्स ऑफिस का आंकड़ा टीका हुआ नजर आता है। रितिक रोशन की फिल्म 'कृष थ्री' का ट्रेलर अब तक ऑनलाइन देखे जाने वाली फिल्मों के ट्रेलर में से सबसे ज्यादा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : अगर कृष थ्री सफल हुई तो आगे भी बनेगा सीक्वल : राकेश रोशन

    फिल्म के ट्रेलर को अब तक 16 लाख लोगों ने ऑनलाइन देखा है। जैसा कि हम जानते हैं कि फिल्म के ट्रेलर से ही लोगों में फिल्म देखने का उत्साह पैदा होता है। ट्रेलर से दर्शक अनुमान लगा लेते हैं कि फिल्म कैसी हो सकती है। इन दिनों ये चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। आमिर खान की फिल्म धूम थ्री के ट्रेलर को भी अच्छा रिसपांस मिला है।

    निर्माताओं का मानना है कि जिस फिल्म का ट्रेलर जितना दमदार होता है फिल्म के प्रति दर्शकों का झुकाव उतना ज्यादा होता है। इसलिए निर्माता आज कल फिल्म के फ‌र्स्ट लुक या ट्रेलर को रोचक बनाने के लिए ज्यादा मेहनत करते हैं।

    फिल्म 'ये जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्सप्रेस, आशिकी 2, धूम थ्री, तलाश, भाग मिल्खा भाग' इन फिल्मों के ट्रेलर भी ऑनलाइन खूब देखें गए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर