Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इमरान के साथ काम करने में हर एक्ट्रेस को लगता है डर'

    अमायरा दस्तूर का कहना है कि इमरान हाशमी के साथ काम करने में हर एक्‍ट्रेस को डर लगता है। हालांकि इमरान कहते हैं कि वह फिल्‍मों में अपनी हीरोइनों के साथ जो कुछ भी करते हैं, दूसरे हीरो भी हीरोइनों के साथ वैसा ही करते हों। फिर आखिर क्‍यों इमरान

    By Tilak RajEdited By: Updated: Mon, 06 Apr 2015 08:32 AM (IST)

    मुंबई। अमायरा दस्तूर का कहना है कि इमरान हाशमी के साथ काम करने में हर एक्ट्रेस को डर लगता है। हालांकि इमरान कहते हैं कि वह फिल्मों में अपनी हीरोइनों के साथ जो कुछ भी करते हैं, दूसरे हीरो भी हीरोइनों के साथ वैसा ही करते हों। फिर आखिर क्यों इमरान हाशमी से डरती हैं उनकी हीरोइनें?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टर इमरान हाशमी को 'सीरियल किसर ' होने का टैग छोड़ ही नहीं रहा है। हर फिल्म में उनके साथ इस बात का जिक्र हो ही जाता है। हालांकि इमरान कहते हैं कि हर एक्टर ऐसा करता है। ऐसे में यह मतलब नहीं है कि यही उसका 'एक्स ' फेक्टर भी है।

    36 वर्षीय इमरान इन दिनों अपनी साइंस फिक्शन फिल्म 'मिस्टर एक्स' को प्रमोट करने में लगे हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ अमायरा दस्तूर भी काम कर रही हैं। एक पक्ष यह भी है कि इन दिनों इमरान की फिल्में फैमेली ऑडियंस के लिए भी होती हैं। यही कारण है कि न्यू कमर उनके साथ जोड़ी बनाने को लेकर भयभीत नहीं रहते हैं।

    इमरान कहते हैं, 'मुझे लगता है कि न्यू कमर्स भी मेरे साथ काम करने को लेकर अब ज्यादा भयभीत नहीं है। वे जानते हैं कि मेरी फिल्में फैमेली भी देखती हैं। मैंने अपनी पिछली फिल्मों में कई इंटीमेट सीन्स किए हैं। मगर इस फिल्म में उनमें से कुछ ही सीन्स है।'

    अमायरा दस्तूर ने साल 2013 में आई फिल्म 'इसक ' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वे इमरान के जवाब से ताल्लुक नहीं रखती बल्कि वे कहती हैं, 'मुझे लगता है कि इमरान हमेशा एक सीरियल किसर के रूप में ही जाने जाएंगे।'

    इमरान के साथ काम करने के अनुभव पर अमायरा कहती हैं, 'इमरान के साथ काम करने में तो हर एक्ट्रेस को डर लगता है। मगर न्यू कमर्स होने के कारण यदि आपके सामने स्टार्स है तो आपको हां कहना ही होता है। मगर मुझे लगता है कि यह एक बड़ा अवसर है कि यंग एक्टर को अनुभवी एक्टर के साथ लांच किया जाए।'

    फिल्म को यू-ए सर्टिफिकेट मिला है। इमरान ने कहा, 'मैं 'मिस्टर एक्स ' जैसा किरदार पहले कभी नहीं निभाया है जो कि थ्रीडी फारमेट में है। मैंने इसके पहले थ्रीडी फिल्म की है मगर इन्विजिबिलिटी मेरे लिए नया कंसेप्ट है। एक्शन और थ्रिल्स के बीच कुछ सस्पेंस..यह एक अलग तरह की फिल्म है जो मैंने आज से पहले नहीं की है।'