Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख-रोहित की बढ़ती दोस्ती का खामियाजा भुगतेंगे अजय देवगन?

    By Edited By:
    Updated: Mon, 03 Feb 2014 10:00 AM (IST)

    फिल्म निर्देशक रोहित शेंट्टी और सुपरस्टार शाहरुख खान के बीच फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के बाद से ही दोस्ती और गहरी हो गई है। रोहित शेंट्टी ने ये तक कहा है

    मुंबई। फिल्म निर्देशक रोहित शेंट्टी और सुपरस्टार शाहरुख खान के बीच फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के बाद से ही दोस्ती और गहरी हो गई है। रोहित शेंट्टी ने ये तक कहा है कि शाहरुख उनका परिवार हैं। रोहित अजय देवगन के भी दोस्त हैं। ऐसे में कयास ये हैं कि किंग खान और रोहित की दोस्ती का असर रोहित और अजय के रिश्ते पर न पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : सबसे निर्देशक बने रोहित शेंट्टी

    अजय देवगन और शाहरुख खान की दुश्मनी से बॉलीवुड अंजान नहीं है। रोहित शाहरुख को लेकर चेन्नई एक्सप्रेस जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं। वहीं अजय के साथ सिंघम-2 उनकी नौवीं फिल्म होगी। हालांकि रोहित इस बात से परेशान नहीं हैं कि आखिर उनके किंग खान के रिश्ते की वजह कोई और रिश्ता कितना प्रभावित हो रहा है। रोहित ने कहा, 'चेन्नई एक्सप्रेस के बाद फिल्म इंडस्ट्री के साथ मेरे संबंधों में कोई खास बदलाव नहीं आया है, लेकिन मैंने शाहरुख के रूप में एक अच्छा दोस्त और परिवार का सदस्य ढूंढ लिया है।' ये रिश्ता मेरे लिए अहम है।

    रोहित जल्द ही शाहरुख के साथ दूसरी फिल्म पर काम करने वाले हैं। खबर है कि दोनों एक मराठी फिल्म की स्क्रिप्ट पर साथ काम कर रहे हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर