Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    किम करदाशियां को ईरानी अधिकारियों ने बताया खुफिया एजेंट

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 18 May 2016 07:07 PM (IST)

    रियलिटी टीवी स्‍टार किम करदाशियां को ईरानी अधिकारियों ने खुफिया एजेंट बताया है और इसकी वजह जो है वो आपको भी शायद अजीब लगे।

    लॉस एंजिलिस, पीटीआई। रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां पर ईरानी अधिकारियों ने खुफिया एजेंट होने का आरोप लगाया है। 'यूएस मैगजीन' की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरानी अधिकारियों के मुताबिक, ‘कीपिंग अप विद द करदाशियंंस’ स्टार भड़काउ सेल्फी और तस्वीर पोस्ट कर उद्देश्यपूर्ण ढंग से ईरानी महिलाओं को भ्रष्ट बनाने की कोशिश कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरबाज और मलाइका के रिश्ते में आया चौंकाने वाला मोड़

    ईरान की रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के साइबरस्पेस क्राइम यूनिट (ओसीसीयू) का मानना है कि किम करदाशियां इंस्टाग्राम के सीईओ केविन सिस्ट्रोम के दल का हिस्सा हैं। आपको बता दें कि किम करदाशियां सोशल मीडिया पर उत्तेजक तस्वीरें पोस्ट करने के लिए चर्चित हैं। उन्होंने जानेमाने रैपर कान्ये वेस्ट से शादी की है और वोो दो बच्चों की मां हैं।

    अब सबकी चहेती अनीता भाभी भी टीवी सीरियल छोड़ चलीं...!

    ओसीसीयू के प्रवक्ता मुस्तफा अलीजादे का दावा है कि वे युवा लोगों और महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। इसके पीछे विदेशी हैं। ये योजनाएं फारस की खाड़ी और इंग्लैंड के इर्द-गिर्द पैदा होती हैं। उन्होंने कहा कि आप देखेंगे कि यह विदेशी अभियान है। किम करदाशियां एक फैशन मॉडल है, इसलिए इंस्टाग्राम के सीईओ उसे कहते हैं, ‘इसे अपनाओ।’ इसमें कोई संदेह नहीं है कि इसमें वित्तीय सहायता भी शामिल है। हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। ओसीसीयू का काम घरेलू संस्कृति को बचाने का है और यह ध्यान रखता है कि ईरानी नागरिक अन्य देशों से प्रभावित न हों।